एवरो इंडिया लिमिटेड एवं एस.पी.एस इंटरप्राइजेस के तत्वावधान में डीलर मिट का बिलासपुर में भव्य आयोजन

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 8 Second

बिलासपुर/छत्तीसगढ़

एवरो इंडिया लिमिटेड गाजियाबाद और एस पी एस इंटरपाइजेस – बिलासपुर द्वारा 25 /01/25  को  डीलर मीट का भव्य आयोजन एवरो इंडिया लिमिटेड के चेयरमेन  सुशील अग्रवाल जो कि बिजनेस कोच और मोटिवेटर के साथ साथ MBA, B- Pharma और Enginering के 60 से अधिक कालेज के छात्रों को करियर गाइड भी करते आ रहे, की गरिमामय उपस्थिति मे एवं सम्माननीय व्यापारिक बंधुओ के आगमन से कार्यक्रम का शुभारंभ  होटल सिल्वर ओक मे  दीप प्रज्वलित कर  किया गया।
इस अवसर पर एवरो इंडिया लिमिटेड के रिजनल सेल्स मैनेजर विजय प्रताप सिंह एवं एरिया सेल्स मैनेजर वीरभ्रद कंपनी के सभी प्रोडक्ट का डिस्प्ले एवं समस्त प्रोडक्ट की जानकारी दी गई जिसमे 3 साल की गारंटी वाले चेयर टेबल, डायनिंग टेबल की विशाल रेंज एवं मज़बूती को प्राथमिकता से जानकारी दिया गया ।
ऐवरो इंडिया लिमिटेड के ब्रांड एम्बेसडर विख्यात परोपकारी और अभिनेता सोनू सूद हैं।
इस दौरान कंपनी द्वारा बहुत ही आकर्षक और धमाकेदार ऑफर के साथ टूर ऑफर भी दिया गया ।

इस अवसर पर वितरक सुरेन्द्र प्रसाद एवं सौरभ प्रसाद व कंपनी के चेयरमैन सुशील अग्रवाल द्रारा सभी डीलरों को सम्मानित किया गया जिसमें आकाश स्टोर, रौनक इंटरपाइजेस, सुधा सेल्स, शंकर इंटरपाइजेस, महामाया इंटरपाइजेस, मानसी सेल्स, एवम् सभी उपस्थित व्यापारी भाईयों को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Next Post

एमएलबी की छात्राओं ने 26 जनवरी को जीता पुरस्कार

Spread the loveबिलासपुर/छत्तीसगढ़ वनवासी सेवा समिति द्वारा 26 जनवरी को रानी माँ गाइडिन्ल्यू की जयंती के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर तिलकनगर मे नारी शौर्य दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक. कार्यक्रम के अंतर्गत आदिवासी लोकनृत्य एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न […]

You May Like