रतनपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता : जुआ रेड कार्यवाही कर 05 जुआड़ियो को किया गिरफ्तार

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 57 Second

आज हर क्षेत्र में क्राइम का स्तर बढ़ता जा रहा है, और इस बढ़ते क्राइम का बहुत हद तक कारण शराब और जुआ भी है जिस पर रोक लगाने का कार्य पुलिस विभाग का है जिसमे कई हद तक तो इनको सफलता भी मिलता है और कई जगह इनकी नाकामी भी दिखती है परन्तु वही एक थाना रतनपुर भी है जहाँ अभी लगातार कार्यवाही किया जा रहा है और क्राइम स्तर कम करने का हर सम्भव प्रयाश किया जा रहा है। उसी क्रम में रतनपुर पुलिस ने आज एक और कार्यवाही की है।

           बताते चलें कि आज दिनाँक 25/05/2024 को थाना रतनपुर को  मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम कडरी में कुछ लोग 52 पत्ती ताश पर रूपये पैसों का दॉव लगाकर जुआ खेल रहे हैं कि सूचना पर भापुसे (प्रशिक्षु) अजय कुमार थाना प्रभारी रतनपुर के दिशा निर्देश पर टीम गठित कर ग्राम कडरी में मुखबीर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया, जहाँ कुछ लोग जुआ खेल रहे थे, जिसमें से कुछ लोग पुलिस को आते देख भाग गये, और मौके पर 05 जुआड़ियों को पुलिस द्वारा पकड़ने में सफलता मिली। उक्त जुआड़ियो के कब्जे से नगदी रकम 3280 रूपये, 52 पत्ती ताश, मोमबत्ती, बोराफट्टी को जप्त कर आरोपियों विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
     उक्त कार्यवाही में निरीक्षक देवेश सिंह राठौर, प्र.आर. सैय्यद अकबर अली, आर. अजय सोनी,महेन्द्र रजवाड़े, दुर्गेश प्रजापति, लेखपाल खुसरो,संजय यादव, प्रफुल्ल यादव का विशेष योगदान रहा।

गिरफ्तार किये गए आरोपी –

  1. राजगीर गोस्वामी पिता यण गिरी गोस्वामी उम्र 40 वर्ष निवासी कडरी थाना रतनपुर,
  2. बसंत गिरी गोस्वामी पिता स्व. फूल गिरी गोस्वामी उम्र 60 वर्ष निवासी कडरी थाना रतनपुर,
  3. सफीक मोहम्मद पिता स्व. इशाक माहम्मद उम्र 37 वर्ष निवासी मचखण्डा थाना सीपत,
  4. गुलजार अली पिता स्व. जोहार अली उम्र 45 वर्ष निवासी मचखण्डा थाना सीपत,
  5. प्रवेश श्रीवास पिता गौकरण श्रीवास उम्र 33 वर्ष निवासी मचखण्डा थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग.।

Leave a Reply

Next Post

कलेक्टर ने की विद्युत विभाग के कामकाज की समीक्षा

Spread the loveफोन अटेंड कर सुनें लोगों की समस्याएं तत्काल करें विद्युत व्यवस्था बहाल बिलासपुर, 28 मई 2024/कलेक्टर अवनीश शरण ने अघोषित बिजली कटौती से लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए आज जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर विद्युत विभाग के कामकाज की समीक्षा […]

You May Like