वृन्दावन के तर्ज पे श्रृंगार कर साई नगर के गोपेश्वर मंदिर में मना कृष्ण जन्माष्टमी

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 3 Second

साई नगर उसलापुर , बिलासपुर में एक मंदिर ऐसा भी जिसमे राधा कृष्ण की मूर्ति या दुर्गा माँ की मूर्ति या फिर विशेष रूप से श्रृंगार किया गया बाबा भोलेनाथ की शिवलिंग हो जिसको भक्त देखते है तो देखते ही रह जाते है। इस गोपेश्वर मंदिर का निर्माण वर्ष 2019 में यही साई नगर के रहने वाले सोहन वैष्णव के द्वारा स्वम् के खर्चे पर कर्नाटक और उड़ीसा के कारीगरों द्वारा बनाया गया एक भव्य मंदिर है।

                   “वृन्दावन के रूप में”

कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर राधा कृष्ण के मूर्ति को विशेष रूप से सजाया जाता है, दर्शन करने पे प्रतीत होता है कि मानो वृन्दावन में आ गए हो। उसी प्रकार सावन सोमवार या महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ की शिवलिंग को तो मानो ऐसा सजाया जाता है कि हूबहू आपको उज्जैन महाकालेश्वर की याद दिला दे। वैसे ही नवरात्रि में दुर्गा माँ की मूर्ति जो बड़े छोटे मिला के 9 रूपो में विराजमान है, उनके श्रृंगार को देख आपका मन प्रफुल्लित हो उठेगा।

                  “उज्जैन महाकाल के रूप में”

इस मंदिर में रोजाना सुबह 4.30 बजे पूजा अर्चना की जाती है और विशेष दिनों में भजन कीर्तन के साथ साथ भोग का भी वितरण करवाया जाता है।

शहर में ऐसे बड़ी और सुंदर मंदिर का होना अपने आप मे एक गौरव की बात है, इस क्षेत्र के लोगो का दर्शन के लिए मंदिर में निरंतर भीड़ लगा रहता है।

Leave a Reply

Next Post

तंबाखू , गुटखा सहित अन्य सामग्री जब्त, कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई

Spread the love बिलासपुर, 28 अगस्त 2024/कलेक्टर अवनीश शरण द्वारा टीएल में दिए गए निर्देशों पर एसडीएम , तहसीलदार ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। कल टीएल की बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए थे कि शैक्षणिक संस्थानों और अस्पताल के 100 मीटर के आसपास के पान ठेलो को […]

You May Like