Read Time:1 Minute, 18 Second
अतुल वैष्णव ने आज बिलासपुर जूना बिलासपुर स्थित श्री गोपाल गौ सेवा धाम का निरीक्षण किया जिसमें ऊक्त समिति द्वारा शासन से भूमि की मांग को लेकर तहसीलदार द्वारा ऊक्त निरीक्षण किया गया विदित हो कि श्री गोपाल गौ सेवा धाम में गौ वंश समूह के जानवर जो लावारिस और जिन्हें गंभीर चोट लगी हो उनकी सेवा कार्य किया जाता है तथा उनकी गंभीर बीमारियों का निशुल्क इलाज किया जाता है।
श्री गोपाल गौ सेवा धाम को ऊक्त शहर स्थित समिति को कार्य के हिसाब से भूमि की आवश्यकता है अतः समिति द्वारा शासन से ऊक्त सेवा कार्य हेतु भूमि की मांग की गई है तहसीलदार अतुल वैष्णव ऊक्त परिपेक्ष्य में समिति का निरीक्षण किया तथा शासन के नियमानुसार भूमि आबंटन की कार्यवाही जल्द करवाने आश्वासन समिति को दिया गया।।