हिंदू नववर्ष की महाबैठक में शोभायात्रा पश्चात अरपा महाआरती पर बनी सहमति

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 14 Second

नववर्ष आयोजन समिति के तत्वाधान में यश पैलेस में आज दिनांक 16 मार्च शनिवार को महाबैठक का आयोजन किया गया था जिसमे शहर के विभिन्न क्षेत्रों से उपस्थित लगभग 500 लोगों के समक्ष प्रस्ताव रखा गया की इस वर्ष 9 अप्रैल को होने वाली भव्य शोभायात्रा के पश्चात अरपा रिवर व्यू रोड में शहर की जीवन दायनी मां अरपा के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए “अरपा महाआरती” का आयोजन किया जाएगा जिसपर सभी ने एकजुटता के साथ अपनी सहमति प्रदान की ।

शोभायात्रा में इस वर्ष लगभग 1 लाख लोगों के सम्मिलित होने का लक्ष्य रखा गया है ! शोभायात्रा में इस वर्ष बग्गियों में जीवंत झांकियों में प्रभु श्री राम जी की जिनकी प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में हुई है के साथ भगवान शंकर , इलाहाबाद के हनुमान जी, राधाकृष्ण, आदि के साथ करमा नृत्य , पंथी नृत्य डीजे बैंड धुमाल के साथ पुलिस ग्राउंड से प्रारम्भ कर शहर के विभिन्न मार्गों एवम चौक चौराहों से होकर देवकी नंदन चौक तक जाएगी एवम तिलक नगर हनुमान मंदिर में पूजा पश्चात रिवर व्यू रोड अरपा तट पर भव्य महा अरपा आरती संपन्न की जाएगी ।
अरपा आरती में बनारस से आ रहे विद्वान पंडितों से गंगा आरती की तर्ज पर महाआरती की जाएगी साथ ही शोभा यात्रियों हेतु 100 फिट का स्टेज बनाया जाएगा ! अरपा महाआरती में आम जनता हेतु 500-1000 दियों की व्यवस्था की जाएगी ।
आरती से पहले विभिन्न रंगा रंग कार्यक्रम जिसमे आरती , भजन संध्या लाइट शो , लेजर शो आदि का लाइव प्रसारण किया जाएगा ।

Leave a Reply

Next Post

लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक अभियंता के नतीजे घोषित बिलासपुर की आकांक्षा साहू प्रदेश में द्वितीय स्थान

Spread the loveपीएससी द्वारा आयोजित सहायक अभियंता जल संसाधन विभाग के नतीजे आज लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए हाल ही में उक्त परीक्षा का साक्षात्कार समाप्त हुए हैं कुल 80 पदों हेतु आयोजित परीक्षा में साक्षात्कार में 235 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिसमें 80 लोगो का चयन हुआ […]

You May Like