लापरवाह एवं ड्यूटी से लगातार गायब छात्रावास अधीक्षक निलंबित

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 48 Second

बिलासपुर, 15 जुलाई 2024/तखतपुर विकासखण्ड के प्री मेट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास बेलसरी के अधीक्षक देवेन्द्र पाण्डेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। संस्थान में लगातार अनुपस्थिति एवं लापरवाही का उन पर प्रारंभिक रूप से आरोप लगा है। कलेक्टर अवनीश शरण ने जांच प्रतिवेदन के आधार पर देवेन्द्र पाण्डेय के निलंबन के आदेश जारी किए हैं। उल्लेखनीय है कि देवेन्द्र पाण्डेय अधिकांश बार संस्था के निरीक्षण के दौरान गायब रहे। छात्रावास के बच्चों के अनुसार उन्हें नाश्ता नहीं मिलता और अन्य आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध नहीं कराई जाती। काम भी रूचि नहीं दिखाने पर चार्ज देने के आदेश जारी किये गए। लेकिन उन्होंने चार्ज भी नहीं दिया। वरिष्ठ अधिकारियों के कई आदेशों की अवज्ञा की गई। कर्तव्यहीनता के लिए जारी नोटिस का जवाब भी नहीं दिया गया। इसलिए देवेन्द्र पाण्डेय का सिविल सेवा आचरण नियमों के विपरित काम करने पर निलंबित कर दिया गया है। उनका इस दौरान मुख्यालय एसीटीडब्ल्यू कार्यालय बिलासपुर होगा। नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Leave a Reply

Next Post

पटवारियों की हड़ताल खत्म : राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से मुलाकात के बाद आज से ही काम पर लौटने का लिया फैसला..

Spread the love रायपुर. छत्तीसगढ़ में पटवारियों की हड़ताल खत्म हो गई है। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से मुलाकात के बाद पटवारियों ने आज से ही काम पर लौटने का फैसला लिया। बताया जा रहा कि पटवारियों की मांग पर सहमति बन गई है। मंत्री टंकराम वर्मा से पहले भी […]

You May Like