छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फैडरेशन जिला इकाई बिलासपुर के द्वारा जारी वार्षिक कैलेंडर 2024 का विमोचन बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी टी. आर. साहू एवं फेडरेशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष रंजीत बनर्जी के करकमलों से किया। इस अवसर पर प्रांत, जिला एवं ब्लॉक के पदाधिकारी एवं कर्मठ शिक्षक साथी उपस्थित रहे। इस कैलेंडर में शासकीय कैलेंडर की भांति समस्त सामान्य अवकाश, ऐच्छिक अवकाश, एवं स्थानीय अवकाशों को अलग- अलग सूचीबद्ध किया गया है। कैलेंडर विमोचन के साथ- साथ फेडरेशन टीम बिलासपुर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी महोदय को अपने साथियों की समस्या समाधान हेतु एक निवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया जिसमें शिक्षकों की विभिन समस्याओं व मांगों यथा — जीपीएफ पासबुक का संधारण, सेवानिवृत कर्मचारियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण, सेवा पुस्तिका का संधारण, वेतन वृद्धि जोड़ना, महंगाई भत्ता का लंबित एरियर्स प्रदान करना, संशोधन प्रभावित शिक्षकों का लंबित वेतन प्रदान करना, रिक्त पदों पर प्राथमिक प्रधान पाठकों की पदोन्नति आदि विभिन्न मांगे चिन्हांकित की गई। जिला शिक्षाअधिकारी महोदय ने आश्वस्त किया कि यथाशीघ्र आपकी मांगों का निराकरण विभागीय स्तर पर किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डी.एल. पटेल, जिला सचिव विकास कायरवार, कार्यकारी अध्यक्ष सुनील पांडे, अमलेश पाली, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, जिला सहसचिव अजीत कुजूर, जिला मीडिया प्रभारी अवधेश विमल, जिला महामंत्री गोवर्धन कौशिक, ज़िला महासचिव अजीत गोस्वामी एवम ब्लाक अध्यक्ष बिल्हा संजय कौशिक साथ ही संगठन के सक्रिय शिक्षक साथी सुदर्शन साहू, राजेंद्र पटेल, भुनेश्वर पटेल ,गेंदराम अहिरवार, माहेश्वरी पाठक मैडम, लीलाधर पाठक शिवनारायण रजक, गोवर्धन देवांगन, सागर पाल आदि बहुत से साथी उपस्थित थे।