स्वतंत्रता सेनानियों की याद में कलेक्टर संजीव झा और अटल श्रीवास्तव सहित हजारों ने स्वतंत्रता दिवस के पूर्व बिलासपुर की सड़कों पर उत्साह से लगाई दौड़

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:3 Minute, 33 Second

बिलासपुर/छत्तीसगढ़

बिलासपुर – देश की आजादी में वीर सपूतों के योगदान और उनकी शहादत की याद में आज खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया। स्वतंत्रता सेनानियों की याद में हजारों लोगों ने दौड़ लगाई। जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, खिलाड़ी, एनएसएस के युवा, महाविद्यालयीन एवं स्कूली विद्यार्थी एवं नागरिकगण सहित सभी वर्ग के लोग बड़ी संख्या में उत्साह के साथ शामिल हुए। पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव एवं कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने स्वतंत्रता दौड़ को हरी झंडी दिखाई। कलेक्टर श्री झा ने भी दौड़ लगाते हुए सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। यह दौड़ नेहरू चौक से प्रारंभ होकर स्वामी आत्मानंद लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय में समाप्त हुई।

इस मौके पर देवकीनंदन सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव ने कहा कि देश की आजादी के लिए कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना अमूल्य योगदान दिया है। आज आप सभी बच्चों को आजादी के इस इतिहास को जानना आवश्यक है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश की आजादी के लिए अहिंसात्मक आंदोलन चलाए, तो वहीं शहीद भगत सिंह ने अपनी शहादत से युवाओं को प्रेरित किया। हमारे देश में विभिन्न जाति, सम्प्रदाय एवं संस्कृति के लोग आपस में मिलजुलकर रहते हैं। आशा है कि आप सभी युवा देश की एकता और अखण्डता को बनाए रखने में अपना योगदान देंगे।

कलेक्टर श्री झा ने कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस के पूर्व आयोजित इस स्वतंत्रता दौड़ में सभी आयु वर्ग, समाज के सभी वर्ग के लोग अपनी सहभागिता निभाई है। इसी प्रकार जब राष्ट्र निर्माण की बात हो तो सभी लोग आपसी मतभेदों को भूलाकर आगे आएं और राष्ट्र के लिए अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि राष्ट्र ही सर्वाेपरि है। युवा पीढ़ी आजादी के महत्व को समझे और आपसी भेदभाव और वैमन्स्यता की भावना को भूलकर देश की प्रगति में अपनी भागीदारी निभाएं।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ हॉकी संघ के महासचिव श्री मनीष श्रीवास्तव, नगर निगम सभापति श्री शेख नजीरूद्दीन, एडीएम श्री आर.ए. कुरूवंशी, जिला पंचायत सीईओ श्री अजय अग्रवाल,बिलासपुर एसडीएम सुभाष सिंह राज, तहसीलदार अतुल वैष्णव सहित अन्य अधिकारी,कर्मचारी एवं भारी संख्या में बिलासपुर की जनता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Next Post

आबकारी विभाग में तबादला,बिलासपुर की नीतू नोतानी रायपुर तो दुर्ग में पदस्थ नोहर सिंह बिलासपुर भेजे गए..

Spread the loveरायपुर/छत्तीसगढ़ रायपुर। प्रदेश में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के पूर्व हो रहे सभी विभागों में ट्रान्सफर का सिलसिला अभी थमा नही है, बात दे कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार 14 अगस्त को प्रदेश शासन ने आबकारी विभाग के अफसरों का ट्रांसफर लिस्ट जारी […]

You May Like