अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वाला
आरोपी पुलिस के गिरफ्त में
थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगा – जय प्रकाश गुप्ता
अति पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर राजेंद्र कुमार जायसवाल द्वारा जिले में अवैध कारोबार, शराब/गांजा बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में आरोपियों के धरपकड़ हेतु मुखबीर तैनात किया गया है। कल दिनांक 11.02.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि अमरैया चौक चिंगराजपारा में एक व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के लिए ग्राहक का इंतजार करते हुये खड़ा है, उक्त सूचना से सी.एस.पी. (सरकंडा) पूजा कुमार को अवगत करा उनके मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. जय प्रकाश गुप्ता के दिशा निर्देश में ACCU एवम सरकंडा पुलिस की संयुक्त टीम तैयार कर मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार रेड कार्यवाही कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम गौरव कुमार निवासी बेलची बिहार का बताया जिसका तलाशी लेने पर पान मसाला वाले झोला में मादक पदार्थ गांजा करीब 2 कि.ग्रा. किमती 20000/- रू. बरामद हुआ, जिसे विधिवत् जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा- 20बी,NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया है।
आरोपी का नाम
1– गौरव कुमार पिता स्व चंद्रवीर उम्र 31 वर्ष
निवासी – एकड़गा थाना बेलची जिला पटना (बिहार)