Read Time:41 Second
परिणाम से बड़ा प्रयास – तामेश
स्व. मिर्ज़ा अज़हर बेग के स्मृति में महाकाल मैदान रेलवे परिक्षेत्र में हो रहे एमसीसी कप क्रिकेट प्रतियोगिता के आज के मैच में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए महाकाल सेना के संस्थापक तामेश कश्यप ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि हार-जीत से बड़ा खेल भावना होती है, आपका परिणाम नहीं वरन् आपका प्रयास ही आपको बड़ा खिलाड़ी बनाता है।