एसडीएम के आदेश की अवहेलना कर रहे पटवारी एक माह ज्यादा समय बाद भी अवैध प्लाटिंग की रिपोर्ट देने में आनाकानी

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 33 Second

जी यहां बात हो रही है बिलासपुर तहसील की जहाँ अवैध प्लाटिंग की जानकारी माहभर पहले एसडीएम पुलक भट्टचार्य द्वारा पटवारियों को आदेश जारी कर अवैध प्लाटिंग की जानकारी एक निश्चित प्रारूप में देने कहा गया था परंतु आज दिनांक तक तो न पटवारियों द्वारा अवैध प्लाटिंग की रिपोर्ट दी गई है और न ही कोई कार्यवाही अवैध प्लाटिंग पर निगम द्वारा की गई है जिससे जमीन दलालों के हौसले बुलंद हैं और वे निडर होकर शहर के विभिन्न हिस्सों पर अवैध प्लाटिंग कर शासन को हानि पहुँचा रहे हैं विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि केवल बन्नाकडीह , बहतराई लिंगियाडीह पटवारी द्वारा ही रिपोर्ट जमा की गई है शेष पटवारी सुसुप्त अवस्था मे बैठे हैं या ये कहे कि वे अवैध प्लाटिंग में दलालों के साथ शामिल हैं जिस रिपोर्ट को बनाने में मुश्किल से 3 या 4 दिन का समय लगता है उसे बनाने में एक माह से ज्यादा समय लेना पटवारियों व राजस्व विभाग की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है।।

Leave a Reply

Next Post

छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट :-आज 2400 से अधिक कोरोना मरीज मिले

Spread the loveछत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 2400 से अधिक कोरोना मरीज मिले हैं सबसे अधिक 792 मरीज रायपुर वही बिलासपुर में 326 मरीज मिले हैं।।

You May Like