शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सिरगिट्टी में 12वी के बच्चो का विदाई सह आशीर्वाद समारोह का किया गया अयोजन

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 5 Second

बिलासपुर – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरगिट्टी बिलासपुर के 11वी के छात्र छात्राओं एवम शिक्षकों द्वारा 12वी के छात्र छात्राओं का विदाई सह आशीर्वाद समारोह बहुत ही धूम धाम से मनाया गया।

मंच संचालन बच्चो ने बहुत ही रोचकता से किया और अपने बड़े भाई बहनों को खेल और गीत कविता के माध्यम से बहुत ही यादगार पल को सहेजने की बात कही शिक्षकों ने भी छात्र छात्राओं को जीवन पथ में निरंतर आगे बढ़ने और अपने माता पिता और शिक्षकों के नाम रोशन करने का आशिर्वाद दिया संस्था प्राचार्य अजीत कुमार कुजूर जी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम पूर्ण सफल रहा प्राचार्य ने बच्चो के आशीर्वाद स्वरूप निरंतर आगे बड़ने की सलाह दी और ट्राई अगेन बार बार प्रयास कर सफलता अर्जित करने और सफल जीवन बनाने के लिऐ बच्चो को टिप्स दिए इस तरह आशिर्वाद स्वरूप इस कार्यक्रम का सभी बच्चो ने बहुत ही आनन्द लिया और कार्यक्रम के अंत में बच्चो को गिफ्ट और पुरस्कार वितरण किया गया और छात्र छात्राए शिक्षको सहित सामूहिक भोज का अयोजन किया गया और आनंद लिया ।

इस प्रकार यह कार्यक्रम छात्र जीवन के अपने अनुभव को समेटे सफलतम अनुभव के साथ पुर्ण सफल रहा आज के कार्यक्रम में सभी 11वी, 12वी के छात्र छात्राएं और प्राचार्या सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Next Post

प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक रोशन आहुजा को मिला सरकण्डा थाना का प्रभार

Spread the loveबिलासपुर/छत्तीसगढ़ बिलासपुर पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक रोशन आहुजा को 02 माह के लिए सरकण्डा थाना का प्रभार दिया है।

You May Like