कलेक्टर के निर्देशन में शहर के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में फायर सेफ्टी, वेंटीलेशन जैसी सुरक्षा व्यवस्था में कमी पाए जाने पर नोटिस जारी

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 10 Second

तीन दिवस में कोचिंग संस्थानों द्वारा निर्देशों का परिपालन नहीं होने पर अग्रिम कार्यवाही की चेतावनी


जिले में संचालित कोचिंग संस्थानों में किसी भी प्रकार की घटना के प्रभावी रोकथाम के लिए कलेक्टर जिला बिलासपुर अवनीश कुमार शरण द्वारा अनुविभागीय दंडाधिकारी बिलासपुर पीयूष तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप,अपर आयुक्त नगर पालिका निगम बिलासपुर खजांची कुम्हार, जिला सैनानी नगर सेना बिलासपुर दीपांकुर नाथ,अपर संचालक उच्च शिक्षा बिलासपुर प्रवीण पाण्डेय की टीम का गठन किया गया ।

गठित टीम ने तन्मय खन्ना(आईएएस) के नेतृत्व में आज दिनांक 31.7.2024 को दिल्ली आईएएस, कृषि इंस्टिट्यूट उसलापुर रोड, आचार्या इंस्टीट्यूट,सिद्धि लाइब्रेरी, राजपूत ट्यूटोरियल ,सहस्त्र एकेडमी पुराना हाई कोर्ट रोड आदि कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण किया गया।

                              कोचिंग संस्थानों में फायर सेफ्टी, वेंटीलेशन, सुरक्षा मानकों के अनुपालन की स्थिति, भवन अनुज्ञा,आपातकाल स्थिति में पर्याप्त निकासी व्यवस्था एवं अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। सुरक्षा व्यवस्था में कमी पाए जाने पर उन्हें नोटिस जारी कर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए हैं । तीन दिवस में कोचिंग संस्थानों द्वारा निर्देशों का परिपालन नहीं होने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Next Post

अवैध प्लॉटिंग पर निगम सख्त : प्रवीण कुमार तरूण और किशोर कुमार तरूण के द्वारा की जा रही अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर

Spread the love “उल्टा चोर कोतवाल को डांटे” मुहावरे को चरितार्थ करने वाले शिक्षा विभाग में कार्यरत दोनो भाई प्रवीण कुमार तरूण और किशोर कुमार तरूण पिता संतराम तरूण ने कुछ माह पहले आर आई कि शिकायत की थी और ईमानदारी की पाठ पढ़ा रहे थे। वही दोनो भाई के […]

You May Like