बिलासपुर/छत्तीसगढ़
कलेक्टर बिलासपुर अवनीश कुमार शरण के निर्देश तथा सहायक आयुक्त आबकारी जिला बिलासपुर दिनकर वासनिक के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा दिनांक 21/01/24 को भिलमी थाना सीपत क्षेत्र में अवैध मदिरा विक्रेताओं पर कार्यवाही की गई।
1)कायम प्रकरण-5
2)जप्तसामाग्री- 74लीटर कच्चीशराबएवं 2500किलोग्राम महुआ लाहान
3)गिरफ्तार आरोपी-04
4) अजमानतीय प्रकरण-02
गोलू उर्फ़ विमलेश वर्मा निवासी भिलमी थाना सीपत से 38 लीटर महुआ शराब बरामद
2.लावारिस प्रकरण में एक भिलमी थाना सीपत में 38 लीटर महुआ शराब 2500 किलो ग्राम जब्त कर अरोपियो को आब. अधि. की धारा 34(1)(क)34(2) 59(क) के अंतर्गतप्रकरण कायम कर जेल निरुद्ध किया गया,लावारिस प्रकरण विवेचना में लिया।
जमानतीय प्रकरण-03
जीत वर्मा,अनुराधा वर्मा,संगीता वर्मा
के विरूद्ध धारा 36 आब. एक्ट के तहत जमानतीय प्रकरण दर्ज किया ।
कार्यवाही में स.जि.आब.अधि. सुश्री कल्पना राठौर,छबिपटेल एवं आबकारी उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ला,ऐश्वर्या मिंज तथा स्टाफ़ मुख्य आरक्षक जनक राम जगत,आरक्षक प्रकाश ठाकुर प्रभुवन बघेल साथ रहे।