राजस्व निरीक्षक विभागीय परीक्षा की उच्चस्तरीय जांच कराने की राजस्व पटवारी संघ की मांग

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 59 Second

राजस्व निरीक्षक विभागीय परीक्षा की उच्च स्तरीय जांच करने संबंधी राजस्व पटवारी संघ की मांग

राजस्व निरीक्षक परीक्षा छत्तीसगढ़ दिनांक 7.1.2024 को ही विभागीय राजस्व भर्ती परीक्षा को निरस्त करने की मांग की है पटवारी संघ विभिन्न बिंदुओं के आधार पर उक्त मांग रखी है:-

1:-आचार संहिता के दौरान परीक्षा का आयोजन चुनाव में सभी पटवारी व्यस्त थे।

2:- परीक्षा में एक जिले के अधिक अभ्यर्थी चयनित हुए हैं जैसे सरगुजा सूरजपुर बलरामपुर चयन अधिक मात्रा में हुआ है जबकि शहरी क्षेत्र रायपुर दुर्ग आदि जिलों से कम चयन हुआ है
3:- पटवारी संघ ने आपत्ति की है कि परीक्षा के पूर्व कुछ लोगों को प्रश्न पत्र लीक होने खबरें आ रही है जिससे अकेले सरगुजा संभाग से 45 प्रतिशत चयन हुआ है।

4:- परीक्षा में कई प्रश्नों के उत्तर मॉडल आंसर के अनुसार गलत लिए गए हैं तथा लगभग 10 से अधिक प्रश्न सिलेबस से बाहर दिए गए हैं।

5:- परीक्षा में रिश्तेदारों का चयन भी संदेह की स्थिति पैदा करता है बिलासपुर में दो बहने एवं उनके जीजा , कांकेर में दो सगे भाई सरगुजा में दो सगे भाइयों पाली में 6 घनिष्ठ मित्रों मुंगेली में दो घनिष्ठ मित्रों पटवारी लड़कियों तथा इसी प्रकार कई भाई-बहन या बहन बहन का चयन परीक्षा में हुआ है जो संदेहास्पद है जिसकी जांच आवश्यक है।।

Leave a Reply

Next Post

रात में भोजपुरी टोल प्लाजा में आर टी ओ की अवैध वसूली का खेल, फल और सब्जी तक का हो रहा है वसूली

Spread the loveजहाँ एक ओर बिलासपुर कलेक्टर भ्रष्टाचार को रोकने में लगे है खनिज एवं आर टी ओ विभाग को अवैध परिवहन पर कार्यवाही करने को बोल रहे है वही बिलासपुर शहर से लगे सीमा पर आर टी ओ अपना वसूली का खेल ऐप के माध्यम से खेल रहा है।हुआ […]

You May Like