बिलासपुर/छत्तीसगढ़
दिनांक 9 अगस्त 2023 को छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज द्वारा सरकंडा स्थित गोंडवाना भवन में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9 बजे पोस्ट मैट्रिक छात्रावास जरहाभाठा स्थित बूढादेव पॉइंट में पूजा अर्चना के साथ की गयी। श्रीमती वंदना उइके प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज महिला प्रभाग के नेतृत्व में विशाल आक्रोश रैली निकाली गयी। रैली नगर भ्रमण करते हुए संगोष्ठी के रूप में सरकंडा स्थित गोंडवाना भवन में तब्दील हो गयी।
कार्यक्रम में श्रीमती वंदना उइके जी ने समाज के समस्त लोगों को आवाहन किया की सामाजिक एकता व समरसता का होना अनिवार्य हैं। उन्होंने विशेष रूप से शिक्षा, चिकित्सा, व महिलाओ की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती वंदना उइके, प्रदेश अध्यक्ष, महिला प्रभाग, सर्व आदिवासी समाज रायपुर (छत्तीसगढ़) रही । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर चंद्रशेखर उइके, एमबीबीएस एमडी (मेडिसिन) सियाराम नेताम (जिला अध्यक्ष) डीआर सिदार (अध्यक्ष, गोंड़ भूमकाल विकास समिति ), पीएस पट्टा संरक्षक, डी पी ठाकुर संरक्षक, के एस ठाकुर संरक्षक, सुरेंद्र प्रधान, प्रदेश उपाध्यक्ष, (प्रधान समाज प्रमुख ) सुखदेव हेंब्रम (हो मुंडा समाज प्रमुख), डीडीएस समद, एस आर साय (कंवर समाज प्रमुख), मनीराम कंवर, लियोस कुजूर, ऐन डी एक्का, व्ही एस मरकाम ( सहायक संचालक), रामेश्वरी जगत (जिला पंचायत सदस्य कोरबा), श्रीमती हर्ष कुमारी टोप्पो, के एस मार्को, पी आर ध्रुव श्रीमती रश्मि ध्रुवे ( प्राचार्या), एसएस विंध्यराज (कार्यपालन अभियंता), एच एल ध्रुव ( सहायक कमांडेड), डी पी भूपाल, जय सिंह खुसरो, अक्षय कुमार भैना प्रदेश अध्यक्ष भैना समाज, शिवरतन सिंह करसायल, सीताराम पोर्ते, एलेक्सजेंडर कुजूर (कुजूर समाज प्रमुख) रहे । कार्यक्रम में मुकुन्द सिंह नेताम, देव सिंह पोर्ते, धनेश्वर नेताम, जंतु मरकाम, अमर सिंह श्याम, धन सिंह पोर्ते, लव सिंह सिदार, संतोष टोप्पो, अन्तरेश केरकेट्टा, विक्रम लकड़ा, गौतम बोन्द्रे ( मीडिया), कमलेश लाहतरे ( मीडिया), निर्मल सिंह ( मीडिया), निर्मल सिंह सिरसो, गगन नेताम, महेश्वर नेताम व समाज से भारी संख्या में उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं धन्यवाद तथा आभार सियाराम नेताम एवं मंच संचालन राजीव ध्रुव ने किया । समाज के प्रतिभाशाली छात्रों एवं युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य व प्रदर्शन के लिए स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया ।