मंगला पटवारी कौशल यादव पुनः भेजे गए ग्रामीण हल्के हाईकोर्ट के आदेश उपरांत एसडीएम ने निकाला आदेश

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 55 Second

कहते है कि कभी कभी ज़्यादा बड़ा पहचान या पैरवी काम नहीं आता,आज इसी का एक जीवंत उदाहरण बिलासपुर के राजस्व विभाग में देखने को मिला।

बिलासपुर एसडीएम द्वारा पटवारी मंगला कौशल यादव को ग्राम कोरबी हल्का नंबर 1 भेजा गया वहीं किशनलाल धीवर हल्का बैमा से वापस मंगला हलके के पटवारी बने विदित हो के कुछ माह पूर्व बिलासपुर एसडीएम पुलक भट्टाचार्य द्वारा राजस्व विभाग में प्रशासनिक सर्जरी करते हुए कई पटवारी का स्थानांतरण किया गया था जिसमें शहर के पटवारी कौशल यादव पहली बार शहरी क्षेत्र से ग्रामीण हल्के में स्थानांतरण किया गया कौशल यादव द्वारा उक्त आदेश को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई जिसमें हाई कोर्ट द्वारा उक्त स्थानांतरण के तहत आदेश करते हुए उक्त स्थानांतरण को बिलासपुर कलेक्टर के स्वविवेक पर छोड़ा गया वही 6 सप्ताह के भीतर कौशल यादव द्वारा तय समय अवधि में कलेक्टर कोअभ्यावेदन प्रस्तुत नहीं करने के कारण आज दिनांक को बिलासपुर एसडीएम द्वारा हाईकोर्ट के आदेश के परिपालन में कौशल यादव को पुनः ग्रामीण हल्का हल्का नंबर 1 कोरबी में स्थानांतरित कर दिया गया वही ग्राम बैमा का अतिरिक्त प्रभार पटवारी आलोक कुमार तिवारी को दिया गया है।

Leave a Reply

Next Post

एसपी पारुल माथुर के निर्देश पर बिलासपुर यातायात पुलिस की बड़ी कार्यवाही

Spread the loveयातायात पुलिस की कार्यवाहीवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर श्रीमती पारुल माथुर के आदेश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री रोहित बघेल एवं उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री संजय साहू के निर्देश शहर के मुख्य चौक-चौराहों एवं मार्गों पर यातायात पुलिस के अधिकारियों द्वारा वाहन चेकिंग किया गया। वाहन […]

You May Like