Read Time:1 Minute, 0 Second
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक ने आज कई थाना प्रभरियो के प्रभार बदले सरकंडा टी आई जे पी गुप्ता को DGP के आदेश के अनुसार जिन पुलिस कर्मियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण या विभागीय जांच होने पर थाने से हटाने के आदेश के परिपालन में सरकंडा थाने से हटा दिया गया तथा लाइन अटैच कर दिया गया वही तोरवा टी आई परिवेश तिवारी को सरकंडा का टी आई बनाया गया । इसी क्रम में सुखनन्दन पटेल को थाना चकरभाठा से तोरवा, सुनील तिर्की रक्षित केंद्र से चकरभाठा, प्रकाश कांत रक्षित केंद्र से मस्तूरी थाना तथा सागर पाठक को सकरी से सायबर सेल प्रभारी बनाया गया है।।।