महाकाल सेना ने धूमधाम मनाया सावन महोत्सव का तीसरा सोमवार

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 24 Second

बिलासपुर/छत्तीसगढ़

पूरे देश में सावन मास को बड़े भक्ति भाव से मनाया जाता है समस्त शिवालयों में पूजा अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है, शहर के प्रख्यात महाकाल सेना भी इस तीसरे सोमवार को रेल्वे परिक्षेत्र के न्यू कंस्ट्रक्शन कालोनी के शिव मंदिर में रुद्राभिषेख किया व प्रसाद वितरण की इसके पश्चात हरियाली में बढ़ोतरी हेतु रेल्वे बिलासपुर के जनसूचना अधिकारी श्री साकेत रंजन ने विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए व साथ ही पौधों की सुरक्षा हेतु अपनी ज़िम्मेदारी तय करने का संदेश दिया।इस अवसर पर महाकाल सेना के संस्थापक तामेश कश्यप ने बताया कि यह आयोजन प्रथम सोमवार से प्रारंभ है व शेष सोमवार को भी भिन्न शिव मंदिरों में महाकाल सेना रेल्वे बिलासपुर के नेतृत्व में ऐसे धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम होंगे। इस कार्यक्रम में अमोद सिंह,सुशील यादव,मनोज कश्यप,सुनील शर्मा,गिरीशसाहू,आनंद राव,अतुल अवस्थी,हितेस साहू,अंकित पाल,सुशांत शर्मा,आबीर बोस,टोनी करोसिया,अमित गोजे,अमन फ़्रांसिस,सन्नी यादव,मनीष यादव,राहुल महंती,श्रीकांत साहू, अमित तांती,संजीत चौहान, संजय मानिकपुरी,अभय चौहान,गौरव यादव,त्रिलोजन महिलांगे,कुलदीप भारद्वाज,संजू शर्मा,राहुल जयसवाल,राज चौहान, विमान भोई,सुजल यादव,मिहिर देवगन,विवेक सिंह

के अनुराधा, मुस्कान दुबे,पायल यादव, निकिता सिंह, विद्या सिंह, कोमल,मुस्कान,श्रेया राय
के साथ भारी संख्या में सदस्य व स्थानीय निवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Next Post

ट्रांसफर ब्रेकिंग : चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक तबादले शुरू, कई जनपद सीईओ का तबादला

Spread the loveरायपुर/छत्तीसगढ़ रायपुर 25 जुलाई 2023। राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में जनपद पंचायत सीईओ के तबादले किये हैं। चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक तबादला अब राज्य सरकार ने शुरू कर दिया है। राज्य सरकार ने जनपद सीईओ के तबादले के जो आदेश दिये हैं, उसमें भी भारत […]

You May Like