Read Time:1 Minute, 22 Second
बिलासपुर/छत्तीसगढ़
जीपीएम जिले के पुलिस विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ के 4थे स्केटिंग कार्निवाल का आयोजन किया गया जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों से अलग अलग आयु समूह के सैकड़ो खिलाडियों ने हिस्सा लिया। इसी तारतम्य मे बिलासपुर से अवीरा विमल ने भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए 500 मीटर मे गोल्ड मैडल एवं 200 मीटर मे सिल्वर मैडल अपने नाम किया। ज्ञात हो कि अवीरा ने इससे पूर्व इसी वर्ष रायपुर मे आयोजित राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में 2 गोल्ड मैडल जीत कर मैसूर (कर्नाटक) मे होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया था। जीपीएम की पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने अवीरा को मैडल प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना कीं। अवीरा ने अपने मैडल का श्रेय अपने कोच फ्रैंकलिन सर, परिवार, विद्यालय एवं साथी खिलाड़ियों को दिया।