कोरोना महामारी में किये कार्यो के नाम पर वोट मांगना निंदनीय- डॉ. उज्वला

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 44 Second

बिलासपुर/छत्तीसगढ़

बिलासपुर। जहा देश भर में कोरोना की माहमारी के दौरान जन जीवन अस्त वस्त हो गया था वही इस महामारी के समय लोग एक दूसरे की मदद कर रहे थे। इसी कोरोना के दौरान बिलासपुर शहर के विधायक शैलेष पांडेय जी भी लोगो की मदद की और आज वही विधायक छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में लोगो को यह अहसास करा रहे है कि मैने आप लोगो की कोरोना महामारी में मदद किया था। वही विधानसभा चुनाव में बिलासपुर वासियों से वोट मांग रहे है ये वैसी ही बात है जैसे भारतीय जनता पार्टी पुलवामा में शहीद हुए शहीदों के नाम पर वोट मांगती है।

बिलासपुर विधानसभा चुनावों के लिए बिलासपुर की सुविधाओं जैसे मुददों की बजाय बिलासपुर विधायक और कांग्रेस के प्रत्याशी शैलेष पांडेय कोरोना महामारी के दौरान किये गए कार्यो पर वोट मांग रहे है जो बिलासपुर वासियों के वोटर्स को पसंद नही आ रहा है।

डॉ उज्वला ने कहा कि जब हम किसी कि मदद करते है तो कभी जताते नहीं मगर शहर के विधायक शैलेष पांडेय जी कि पास कोई काम तो है नहीं फोटो किछवाने के अलावा तो वो यही बता कर मदद लेने वालों को शर्मिंदा कर रहे है।

Leave a Reply

Next Post

जिला ऑटो संघ के सदस्यों ने ली शत-प्रतिशत मतदान की शपथ, बनाए गए स्वीप के दूत

Spread the loveबिलासपुर/छत्तीसगढ़ बिलासपुर, 1 नवम्बर 2023/स्वीप गतिविधियों के तहत सेक्रसा स्टेडियम बिलासपुर में स्वीप संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला ऑटो संघ के सदस्यों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय अग्रवाल ने शत प्रतिशत मतदान में भागीदारी की शपथ दिलाई और स्वीप का दूत नियुक्त करते हुए […]

You May Like