अशोक ध्रुव बने बिलासपुर तहसील पटवारी संघ के अध्यक्ष

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 12 Second

राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ द्वारा विभिन्न जिला संघ एवं तहसील संघ का कार्यकाल समाप्त होने पर निर्वाचन हेतु आदेशित किया गया था इसके परिपालन में आज दिनांक 26 /2 /2022 को बिलासपुर तहसील अध्यक्ष पद हेतु पटवारी विभव सिंह एवं बृजेश सिंह उपस्थिति में निर्वाचन प्रारंभ किया गया जिसमें बिलासपुर तहसील के समस्त पटवारी की उपस्थिति में सर्वसम्मति से अशोक ध्रुव को पटवारी संघ बिलासपुर तहसील का अध्यक्ष मनोनीत किया गया उक्त निर्वाचन में विभव सिंह एवं बृजेश सिंह पर्यवेक्षक के रुप में उपस्थित थे तथा बिलासपुर तहसील के पटवारियों में किशन लाल धीवर अशोक ध्रुव आलोक तिवारी जमुना गोरख प्रीति सिंह प्रकाश साहू अनिल डोडवानी प्रयास वाकरे अन्य पटवारी उपस्थित थे।।।

Leave a Reply

Next Post

राजस्व विभाग ने जारी किए पटवारी के 301 पद व्यापम द्वारा ली जाएगी भर्ती परीक्षा

Spread the love आज दिनांक 28/2 /2022 को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ में पटवारी के 301 पदों पर विज्ञापन जारी किए गए हैं जिसका परीक्षा व्यापम द्वारा ली जाएगी उक्त परीक्षा 24 जिलों के लिए ली जा रही है जो सबसे अधिक पद कोरबा 38 तथा रायगढ़ […]

You May Like