बिलासपुर पुलिस के कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति पर भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 56 Second

बिलासपुर/छत्तीसगढ़

बिलासपुर पुलिस विभाग द्वारा आज 31/01/2025 बिलासागुड़ी में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पांच वरिष्ठ पुलिसकर्मियों को उनके सेवाकाल के समापन पर भावभीनी विदाई दी गई। ये अधिकारी दशकों से अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए नागरिकों की सेवा में लगे रहे।

सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों में रमेश कुमार साहू, चितगोविंद दुबे , दिनदयाल सिंह, राकेश तिवारी, और  अविनाश खलखो शामिल हैं। ये सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाते हुए पुलिस विभाग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहायक रहे।

रमेश कुमार साहू ने अपने सेवाकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए विभाग के संचालन में अमूल्य योगदान दिया। चितगोविंद दुबे ने कानून और व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और दिनदयाल सिंह व राकेश तिवारी ने यातायात व्यवस्था और अपराध नियंत्रण में उल्लेखनीय कार्य तथा अविनाश खलखो लाइन में कानून व्यवस्था पायलेट और बैण्ड टीम में कार्य किए।

समारोह के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जयसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे ने इन अधिकारियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा, “ये सभी अधिकारी न केवल हमारे विभाग के लिए प्रेरणा रहे हैं, बल्कि समाज के लिए भी एक आदर्श प्रस्तुत करते हैं। उनकी सेवाओं को हमेशा याद किया जाएगा।”

कार्यक्रम में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों और सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के परिजनों ने भाग लिया। विदाई समारोह में इन अधिकारियों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए।

सेवानिवृत्त अधिकारियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और अपने साथियों और अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे पुलिस विभाग का हिस्सा बनकर गर्व महसूस करते हैं।

Leave a Reply

You May Like