अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रेडक्रॉस द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन….स्वयं रक्तदान कर कलेक्टर ने सभी से की रक्तदान की अपील

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:3 Minute, 32 Second

रक्तदान महादान – महापौर पूजा विधानी

महिलाओं ने रक्तदान कर निभाई एक और जिम्मेदारी- कलेक्टर

बिलासपुर/ छत्तीसगढ़

बिलासपुर, 08 मार्च 2025/भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी  द्वारा आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन प्रार्थना सभा भवन में किया गया । कार्यक्रम में महापौर पूजा विधानी और कलेक्टर एवं रेडक्रॉस के अध्यक्ष अवनीश शरण, नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार शामिल हुए। रक्तदान शिविर में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और 167 यूनिट रक्तदान किया। कलेक्टर अवनीश शरण ने भी इस अवसर पर रक्तदान किया। यह तीसरा अवसर है जब रेडक्रॉस द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में कलेक्टर एवं अध्यक्ष द्वारा रक्तदान किया गया है। 

महापौर पूजा विधानी ने शिविर में उपस्थित समस्त महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने रक्तदान महादान जैसे पुनीत कार्य में सहयोग करने के लिए एवं रक्तदान करने के लिए सभी को बधाई दी । रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए  कलेक्टर ने शिविर में उपस्थित सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी। रक्तदान करने तथा रक्तदान हेतु प्रेरित करने वाले सभी आमजन को आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से धन्यवाद दिया। कलेक्टर ने आज रक्तदान करने वाली महिलाओं  के लिए कहा कि आज उन्होंने रक्तदान कर जाने- अनजाने में किसी जरूरतमंद की सबसे बड़ी सहायता कर आज के दिवस की सार्थकता को भी सिद्ध किया है। 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित आज के रक्तदान शिविर में नर्सिंग कॉलेज की शिक्षक छात्र/छात्राओं एवं महिला पार्षदों के द्वारा वार्ड से आमंत्रित रक्तदाता तथा टीम मानवता के द्वारा आमंत्रित रक्तदाता आदी का शिविर को सफल बनाने में सराहनीय सहयोग रहा। साथ ही रेडक्रास सोसायटी के राज्य प्रतिनिधि बृजेंद्र शुक्ला ने भी रक्तदान किया। आज के कार्यक्रम में विशेष रूप से डॉ.बी एल गोयल चेयरमैन,सुरेंद्र गुम्बर, अमरजीत सिंह दुआ, कोषाध्यक्ष डॉ राजीव अवस्थी, डॉ एम ए जीवनी, सौरभ सक्सेना, आदित्य पांडे, लक्ष्मी नारायण मिश्रा, मनीष मिश्रा, सुशील राजपूत, गीतेश्वरी चंद्रा, नेहा राय, रचना राय, नॉरिस जेहरा के साथ सिम्स जिला चिकित्सालय एवं एकता ब्लड बैंक की टीम उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Next Post

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं

Spread the loveबिलासपुर/छत्तीसगढ़ महिला दिवस, जो हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है, महिलाओं के अधिकारों और सशक्तिकरण के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। यह दिन महिलाओं की उपलब्धियों और उनके संघर्षों को पहचानने के लिए मनाया जाता है। महिला दिवस का इतिहास: महिला दिवस का इतिहास 1908 में […]

You May Like