मतदान सामग्री के साथ मतदान दल उत्साह से हुए रवाना

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 19 Second

कलेक्टर ने दिखाई हरी झण्डी, मतदान दलों को दी शुभकामनाएं

07 मई को सवेरे 07 बजे से शुरू होगा मतदान

बिलासपुर, 6 मई 2024/ जिले में  7 मई को होने वाले लोकसभा निर्वाचन के लिए आज कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर से मतदान सामग्री का वितरण सुबह 07 बजे से किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने आज सामग्री वितरण व्यवस्था का जायजा लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। कलेक्टर ने मतदान दलों के वाहन को हरी झण्डी दिखाकार रवाना करते हुए दलों को अपनी शुभकामनाएं दी है। उन्होंने मतदान दलों से मिलकर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने कहा है। इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक अभय ए महाजन, एसपी राजनेश सिंह, नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार और उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव कुमार बनर्जी भी मौजूद थे।

जिले के 06 विधानसभा क्षेत्रों के लिए सामग्री वितरण के लिए 76 काउंटर बनाए गए हैं। सामग्री वितरण के लिए 300 अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त किए गए है। प्रत्याशियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोला गया। तत्पश्चात विधानसभावार बनाए गए काउंटर से मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों ने अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए सामग्री प्राप्त की और अपने दल के साथ निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए। उनके साथ सेक्टर अधिकारी भी रवाना हुए। दल के साथ एक-एक सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहेंगे। 07 मई को सुबह 07 बजे से शाम 06 बजे तक मतदान होगा।

Leave a Reply

Next Post

सिविल लाइन और सरकण्डा थाने के जुआ खेलते पकड़ाये दो सिपाही निलंबित

Spread the loveबिलासपुर पुलिस अधीक्षक ने तत्परता से की कार्यवाही बिलासपुर, 6 मई 2024/कोनी स्थित सुरक्षा बल वितरण केन्द्र में जुआ खेलते पकड़ाये जाने पर दो आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जहाँ पूरे प्रदेश में पिछले कुछ समय से महादेव ऐप वालों पे लगातार कार्यवाही […]

You May Like