बिलासपुर पुलिस अधीक्षक ने तत्परता से की कार्यवाही
बिलासपुर, 6 मई 2024/कोनी स्थित सुरक्षा बल वितरण केन्द्र में जुआ खेलते पकड़ाये जाने पर दो आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
जहाँ पूरे प्रदेश में पिछले कुछ समय से महादेव ऐप वालों पे लगातार कार्यवाही हो रही है। और इसकी कार्यवाही बिलासपुर में भी हुआ है, महादेव ऐप के साथ साथ जुआ खेलने और खिलाने वालो पर भी कार्यवाही होता आया है पर बिलासपुर शहर में दो थाने ऐसे भी है जहाँ के सिपाही खुद खिलाड़ी निकले और चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य को छोड़ जुआ खेलने में मशगूल हो गए। पर बिलासपुर पुलिस कप्तान के आँखों मे धूल झोंकना आसान नही था।
इसके परिणामस्वरूप जिला पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरक्षक अविनाश कुमार चंदेल एवं कमलेश सूर्यवंशी को निलंबित कर पुलिस लाईन में अटैच कर दिया है। आरक्षक अविनाश कुमार चंदेल (आर. क्र 140) की वर्तमान पदस्थापना सिविल लाईन थाना बिलासपुर एवं आरक्षक कमलेश सूर्यवंशी (आर क्रमांक 1098) की पदस्थापना थाना सरकण्डा में है। गौरतलब है कि दोनों आरक्षकों की ड्यूटी मतदान दलों के साथ सुरक्षा बलों की ड्यूटी लगाने के कार्य में लगाई गई थी। दोनों आरक्षक चुनाव कार्य के लिए अधिग्रहित किये गये वाहनों के चालकों के साथ जुआ खेलते पाये गये। एसपी ने सिविल लाईन थाना के नगर पुलिस अधीक्षक को आरक्षकों के कदाचरण की जांच कर 10 दिनों में प्रमाण सहित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।