सिविल लाइन और सरकण्डा थाने के जुआ खेलते पकड़ाये दो सिपाही निलंबित

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 21 Second

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक ने तत्परता से की कार्यवाही

बिलासपुर, 6 मई 2024/कोनी स्थित सुरक्षा बल वितरण केन्द्र में जुआ खेलते पकड़ाये जाने पर दो आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

जहाँ पूरे प्रदेश में पिछले कुछ समय से महादेव ऐप वालों पे लगातार कार्यवाही हो रही है। और इसकी कार्यवाही बिलासपुर में भी हुआ है, महादेव ऐप के साथ साथ जुआ खेलने और खिलाने वालो पर भी कार्यवाही होता आया है पर बिलासपुर शहर में दो थाने ऐसे भी है जहाँ के सिपाही खुद खिलाड़ी निकले और चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य को छोड़ जुआ खेलने में मशगूल हो गए। पर बिलासपुर पुलिस कप्तान के आँखों मे धूल झोंकना आसान नही था।

मतदान जरूर करे🙏

इसके परिणामस्वरूप जिला पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरक्षक अविनाश कुमार चंदेल एवं कमलेश सूर्यवंशी को निलंबित कर पुलिस लाईन में अटैच कर दिया है। आरक्षक अविनाश कुमार चंदेल (आर. क्र 140) की वर्तमान पदस्थापना सिविल लाईन थाना बिलासपुर एवं आरक्षक कमलेश सूर्यवंशी (आर क्रमांक 1098) की पदस्थापना थाना सरकण्डा में है। गौरतलब है कि दोनों आरक्षकों की ड्यूटी मतदान दलों के साथ सुरक्षा बलों की ड्यूटी लगाने के कार्य में लगाई गई थी। दोनों आरक्षक चुनाव कार्य के लिए अधिग्रहित किये गये वाहनों के चालकों के साथ जुआ खेलते पाये गये। एसपी ने सिविल लाईन थाना के नगर पुलिस अधीक्षक को आरक्षकों के कदाचरण की जांच कर 10 दिनों में प्रमाण सहित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Next Post

लोकतंत्र को मजबूत बनाने मतदाताओं ने दिखाया उत्साह

Spread the loveहाईकोर्ट के माननीय न्यायाधीशों ने भी किया मतदान जिले में हर वर्ग के मतदाताओं ने मतदान में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया मतदान शांति पूर्ण संपन्न बिलासपुर 7 मई 2024/जिले में आज संपन्न हुये लोकसभा चुनाव में मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया। भीषण गर्मी के बावजूद ग्रामीण और शहरी […]

You May Like