एमएलबी स्कूल में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 52 Second

स्वामी आत्मानंद महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक (हिंदी मध्यम) उत्कृष्ट विद्यालय बिलासपुर में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

शाला के प्रभारी प्राचार्य अरविंद कौशिक ने बताया कि विद्यालय स्तर पर साल भर होने वाली शालेय गतिविधियों को चार निकेतन क्रमशः अरपा, शिवनाथ, महानदी एवं इंद्रावती निकेतन के प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कृत किया गया। विद्यालय में अध्यनरत 1000 से अधिक छात्राओं ने सांस्कृतिक, बौद्धिक, एवं शारीरिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। खेलकूद में खो खो, कबड्डी, दौड़, कुर्सी दौड़, नींबू दौड़, गोला फेंक आदि खेल थे। सांस्कृतिक गतिविधि में नृत्य, गायन, मिमिक्री तो कला में ब्यूटी क्वीन, रंगोली, मेंहदी, दिया, थाली, सजाओ जैसी प्रतियोगिताएं हुई, वहीं बौद्धिक में लेखन, निबंध लेखन, वाद-विवाद, भाषण, तात्कालिक भाषण स्लोगन लेखन आदि संपन्न हुईं।

सर्वश्रेष्ठ छात्रा का पुरस्कार महिमा तिर्की को प्रदान किया गया। ब्यूटी क्वीन (उच्च वर्ग) रिया खटिक एवं तृप्ति वाचकर (माध्यमिक) से थीं। ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी महानदी निकेतन को दिया गया जबकि द्वितीय अरपा निकेतन एवं तृतीय शिवनाथ निकेतन थे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल नगर विधायक बिलासपुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बंधु मौर्य (पार्षद) ने की। विशिष्ट अतिथि आनंद तिवारी, प्रियंका मौर्य, आनंद दुबे एवं आर. पी. आदित्य संयुक्त संचालक बिलासपुर संभाग थे।

कार्यक्रम में मुख्य भूमिका में संकुल समन्वयक राकेश मौर्य, मिडिल स्कूल प्रधान पाठक रमेश देवांगन, प्रज्ञा गोपाल, ममता तिवारी, श्रद्धा आनंद, उषा श्रीवास्तव, रेखा विजयन, कविता बनर्जी, जी.के. यादव, राजेंद्र श्रीवास्तव, निरंजन पांडे, गुरमीत सिंह चावला, अवधेश विमल आदि थे।

Leave a Reply

Next Post

विभागीय राजस्व निरीक्षक भर्ती परीक्षा में पटवारीयो द्वारा हाई कोर्ट में लगाई गई याचिका

Spread the loveआयुक्त भू अभिलेख रायपुर द्वारा राजस्व एवम आपदा प्रबंधन विभाग में छत्तीसगढ़ में कार्यरत पटवारीयो से राजस्व निरीक्षक भर्ती में प्रमोशन हेतु परीक्षा 7 जनवरी को आयोजित की गई थी, जिसमें कल 50 प्रश्न आए थे तथा प्रत्येक प्रश्न में दो अंक थे भर्ती परीक्षा हेतु विभाग द्वारा […]

You May Like