विभागीय राजस्व निरीक्षक भर्ती परीक्षा में पटवारीयो द्वारा हाई कोर्ट में लगाई गई याचिका

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 1 Second

आयुक्त भू अभिलेख रायपुर द्वारा राजस्व एवम आपदा प्रबंधन विभाग में छत्तीसगढ़ में कार्यरत पटवारीयो से राजस्व निरीक्षक भर्ती में प्रमोशन हेतु परीक्षा 7 जनवरी को आयोजित की गई थी, जिसमें कल 50 प्रश्न आए थे तथा प्रत्येक प्रश्न में दो अंक थे भर्ती परीक्षा हेतु विभाग द्वारा सिलेबस जारी किया गया जिसमें भू राजस्व संहिता नियमावली एवं तरतीब आदि संबंधित प्रश्न परीक्षा में प्रश्न पूछे जाने का जिक्र था परंतु 7 जनवरी को राजस्व निरीक्षक हेतु हुए एग्जाम में लगभग 11 प्रश्न सिलेबस से बाहर से पूछे गए एवम भू अभिलेख आयुक्त द्वारा परीक्षा उपरांत मॉडल आंसर जारी किए गए जिसमें दावा आपत्तियां मंगाई गई जिसमें याचिकाकर्ता पटवारीयो द्वारा विभिन्न प्रश्नों में दावा आपत्तियां लगाई गई परंतु आयुक्त द्वारा कई प्रश्नों के उत्तर में सुधार नहीं किया गया एवं गलत उत्तर के आधार पर ही द्वितीय मॉडल आंसर जारी कर दिया गया दावा जिससे व्यथित होकर पटवारी द्वारा आयुक्त भू अभिलेख के विरुद्ध हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई जिसमें आयुक्त भू अभिलेख को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है तथा निर्णय को याचिका से बाधित हेतु आदेश आदेश दिया गया है याचिकाकर्ता पटवारियों में अनिल डोडवानी, चंद्रभान जायसवाल एवम नीलकमल देवांगन है।

Leave a Reply

Next Post

एसडीएम जनदर्शन में भी हो रहा समस्याओं का समाधान, लोगों को राहत

Spread the loveबिलासपुर, 14 फरवरी 2024/ कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर अब सब डिवीजन स्तर पर भी जनदर्शन लगने लगा है। आज जनदर्शन में पांचों एसडीएम ने इत्मीनान से बारी-बारी से ग्रामीणों, किसानों, महिलाओं और बुजुर्गो की समस्याएं सुनी। तात्कालिक महत्व की समस्याओं का जहां मौके पर ही निराकरण […]

You May Like