Read Time:55 Second
बिलासपुर/छत्तीसगढ़
चुनावी सरगर्मी के बीच सभी दलों के नेताओं का दौरा चल रहा है,भाजपा के सांसद व घोषणापत्र संयोजक कल से बिलासपुर अंचल के दौरे पर है, इसी कड़ी में पुराना बस स्टैंड श्यामाप्रसाद मुखर्जी चौक पर महाकाल सेना प्रमुख व भाजपा नेता तामेश कश्यप के नेतृत्व में हज़ारों के संख्या में जोरदार स्वागत किया गया व पूरे विश्वास के साथ जीत की अग्रिम बधाई दी। भाजपा के विजय बघेल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पाटन विधानसभा से चुनौती देंगे।अब देखना होगा दिलचस्प होगा की परिणाम किसके पक्ष होगा।