Read Time:3 Minute, 57 Second
सायबर सेल एवं थाना सिंघोड़ा की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा (IPS) द्वारा जिलें के समस्त थाना प्रभारी/चैकी प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम को संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तहत जिलें के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों पर थाना/चैकी प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम द्वारा लगातार संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखकर वाहनों की सघन चेकिंग व तलाशी ली जा रही है।
पुलिस टीम को दिनांक 18.01.2024 को मुखबीर से सूचना मिली कि ओड़िसा से भारी मात्रा में सोने लेकर जाने वाले है। मुखबीर सूचना पर सायबर सेल एवं थाना सिंघोडा की टीम अन्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल के पास नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहन का इंतजार कर रही थी कि ओडिसा की तरफ से एक सफेद रंग की होण्डा सिटी कार क्रमांक MH 26 AK 4501 तेज रफ्तार से महासमुंद की ओर आ रही थी। उक्त वाहन को चेक पोस्ट के पास रोका गया।
वाहन चालक से कहा से आने-जाने व वाहन में क्या रखे होने संबंधित पूछताछ करने पर खड़कपुर पश्चिम बंगाल से नादेड़ महाराष्ट्र जाना बताया और पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगे। संदिग्ध का जवाब संतोषप्रद नही पाये जाने से उसे वाहन से उतार कर तलाशी ली गई तो वाहन में एक चेम्बर मिला। संदिग्ध से चेम्बर को खोलवाया गया जिसके अंदर तीन पैकेट मिला, पैकेट को खोलने पर एक पैकेट में 11 नग सोने का बिस्किट, दूसरे पैकेट में 03 नग सोने का बड़ा पट्टी एवं तीसरे पैकेट में 05 नग सोने का छोटा पट्टी मिला। पुलिस टीम 11 नग सोने का बिस्किट, 03 नग सोने का बड़ा पट्टी एवं 05 नग सोने का छोटा पट्टी कुल वजनी 3 किलो, 126 ग्राम कीमती 2,00,06,400 रूपयें एवं एक होण्डा सिटी कार क्रमांक MH 26 AK 4501 कीमती 4,00,000 रूपयें जुमला कीमती 2,04,11,400 रूपये को जप्त कर थाना सिंघोडा में अपराध/धारा 102 जा.फौ. के तहत् कार्यवाही किया गया।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द राजेश कुकरेजा (IPS) के मार्गदर्शन मे अति. पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु.अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना प्रभारी सिंघोडा निरीक्षक अमित शुक्ला, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संतोष सिंह एवं थाना सिंघोड़ा व सायबर सेल द्वारा की गई।
जप्त सामग्री:-
- सोने का बिस्कीट, पत्ती कुल वजनी 3 किलो 126 ग्रा. जुमला कीमती 2,00,06,400 रूपये।
- होण्डा सिटी कार क्रमांक MH 26 AK 4501 कीमती 4,00,000 रूपये।
- जुमला कीमती 2,04,11,400 (दो करोड़ चार लाख ग्यारह हजार चार सौ) रूपयें।