नाबालिक लड़की को भगाकर शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को रतनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 24 Second

रतनपुर में एक लाचार पिता ने अपनी नाबालिक बच्ची के साथ हुए अनैतिक अनहोनी घटना की उचित न्याय की गुहार लेकर रतनपुर थाना प्रभारी देवेश राठौर के पास पहुंचे और इस पर थानेदार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक्शन में आ गए।

हुआ यूं कि दिनाँक 27/12/23 को प्रार्थी पिता थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाँक 26/12/2023 को इसकी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। इस रिपोर्ट पर तुरंत थाना रतनपुर में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। इस दौरान विवेचना के बालिका संबंधी गंभीर अपराध होने से वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी रतनपुर के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना रतनपुर से टीम गठित कर संदेही के मोबाईल लोकेशन के आधार पर रायपुर में होने की सूचना पर रायपुर टीम भेजकर अपहृत बालिका व संदेही को थाना लाया गया। संदेही लक्ष्मीनारायण उर्फ सोनू धीवर से पुछताछ करने पर नाबालिक बालिका से शादी करना व शारीरिक संबंध बनाना पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर धारा – 363,366,376 भादवि, 4,6 पॉक्सो एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रतनपुर देवेश सिंह राठौर, प्र.आर. विकास सेंगर, आर. बसंत मानिकपुरी, दीपक मरावी, म.आर. स्वाती बंजारे की विषेष भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी – लक्ष्मीनारायण उर्फ सोनू धीवर पिता चन्द्रप्रकाश धीवर उम्र 20 वर्ष निवासी स्कूलपारा नेवसा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर।

Leave a Reply

Next Post

छत्तीसगढ़ कर्मचारियों के लिए बजट निराशाजनक : विकास कायरवार

Spread the loveबिलासपुर । छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला बिलासपुर के जिला सचिव विकास कायरवार ने 9 फरवरी को वित्त मंत्री द्वारा पेश बजट को कर्मचारियों के लिए निराशाजनक बताया है। मोदी की गारंटी के तहत महंगाई भत्ता सहायक शिक्षकों के वेतन में विसंगति दूर करने अनियमित कर्मचारियों […]

You May Like