आज 19/07/21 को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने 21/07/2021 को मुस्लिम समाज के पर्व बकरीद हेतु आवश्यक दिशा निर्देश मीटिंग कर कार्यपालिक दण्डाधिकारियो को दिए गए मीटिंग में Adm ने केंद्र व राज्य शाशन द्वारा जारी आवश्यक दिशा निर्देश का पालन करने, घर मे त्यौहार मनाने , मस्जिदो में मास्क लगाने , मस्जिद में जूते चप्पल हेतु अलग से व्यक़्स्था रखने, शहर के प्रमुख मार्गो में साफ सफाई, यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने,पेयजल की व्यवस्था रखने हेतु दिशा निर्देश जारी किए गए।।
शहर के विभिन्न थानों हेतु कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी आदेश भी adm द्वारा जारी किए गए जो इस प्रकार है
थाना सिविल लाइन हेतु तहसीलदार राजकुमार साहू को , सिटी कोतवाली में नायब तहसीलदार शेष नारायण जायसवाल ,तोरवा थाने में तुलसी मंजरी साहू, सरकंडा थाना में प्रकृति ध्रुव , तारबाहर थाना में श्वेता यादव की ड्यूटी आदेश जारी किए गए है।।