बिलासपुर/छत्तीसगढ़
आज के युवा नशे में इतने डूब चुके है कि उन्हें कानून का कोई डर नही है।
बता दे कि अभी गणेश चतुर्थी के बाद बिलासपुर में विषर्जन का शिलशिला हर वर्ष की भांति लगातार चालू है इसमें इस युवाओं का मुख्य मकशद विषर्जन की आड़ में नशा कर डीजे में नाचना होता है जिससे झगड़ा विवाद अक्शर होते रहता है या होने का डर बना रहता है जिसका उदाहरण दुर्गा पूजा के झांकी विषर्जन में कई बार देखने को मिला है।
आज उसका ही एक उदाहरण कोनी में देखने को मिला आज देर रात लगभग 11 बजे कोनी में गणेश विषर्जन के लिए नशे के सौदागर डीजे के आड़ में निकले थे। रात होने के कारण कन्ट्रोल रूम के निर्देश पर कोनी थाना स्टाफ महादेव कुजूर और अरविंद सिंह अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पेट्रोलिंग गाड़ी में डीजे बन्द करवाने निकले थे तो गुरुघासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के आस पास रोड पर गणेश विषर्जन में तेज डीजे बजाते नाच रहे थे जिसे देख कोनी थाना स्टाफ ने डीजे बन्द करने को कहा इस बात को लेकर नशे में झूमते युवा पुलिस वालों से उलझ गए और कोनी थाना स्टाफ महादेव कुजूर के ऊपर युवा झूम गए और उनका कॉलर पकड़ उनसे ही लड़ने लगे और उनके हाथ पर दांत काट वर्दी फाड़ दिया। खबर लिखे जाने तक कोनी थाना के दबंग स्टाफ महादेव कुजूर एफ आई आर दर्ज करवा मुलाहिजा के लिए जा रहे थे इसके उपरांत उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
आज के युवाओं को हो क्या गया है वो इतने नशे में डूब गए है कि उनके कानून का भी डर नही रहा और उनके हौशेले इतने बुलंद हो गए है कि अब वो पुलिस वाले पे ही हमला कर रहे है कुछ समय पहले पुराने बस स्टैंड के दारू दुकान के पास भी पुलिस स्टाफ के ऊपर हमला हुआ था।
पुलिस को इस पर सख्त कार्यवाही की जरूरत है और एक एक कि गिरफ्तारी जरूरी है ताकि इनके इनके बढ़ते हौसले पर अंकुश लग सके और भविष्य के ऐसी गलती न करें।
पुलिस विभाग को भी जरूरत है कि रात में घूमने वशे नशे के सौदागरों पर सख्त कार्यवाही करे।
अब आगे देखते है कि आज के हुए इस निदंनीय घटना के बाद कितने लोगों की गिरफ्तारी कार्यवाही होती है।