रायपुर/छत्तीसगढ़

छ. ग विधानसभा सत्र 2025– पटवारी से आरआई के पद पर हुई विभागीय पदोन्नति परीक्षा में धांधली की शिकायत पर आज विधानसभा में प्रश्न भाजपा के ही विधायक द्वारा उठाया गया। जिसके जवाब में राजस्व मंत्री ने जांच करवाने और जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के पश्चात शिकायतों के कुछ बिंदुओं पर गृह विभाग से जांच करवाने की जानकारी दी है।
राजस्व निरीक्षक भर्ती परीक्षा में हुई धांधली के मामले में विधानसभा में प्रश्न उठाया गया।जिस पर राजस्व मंत्री ने जवाब प्रस्तुत किया।खासबात यह है कि भाजपा के ही विधायक राजेश मूणत ने ही राजस्व निरीक्षक की विभागीय भर्ती परीक्षा में हुई अनियमितता पर प्रश्न उठाया।
राजेश मूणत के द्वारा पूछे गए लिखित प्रश्न का राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने लिखित जवाब दिया।मंत्री ने बताया कि जांच रिपोर्ट के कुछ बिंदुओं पर गृह विभाग से जांच करवाई जा रही है।
विधायक राजेश मूणत ने लिखित प्रश्न करते हुए पूछा था कि क्या राजस्व मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि जनवरी 2024 पटवारी से राजस्व निरीक्षक की विभागीय परीक्षा के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी तथा उसका परीक्षण किया जा रहा है।यदि हां तो शिकायत पर क्या कार्रवाई की गई है, यदि परीक्षण ही किया जा रहा है तो करवाई कब की जाएगी ?
इसके लिखित जवाब में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया कि पटवारी से राजस्व निरीक्षक की विभागीय परीक्षा के संबंध में प्राप्त शिकायतों की जांच हेतु पांच सदस्यीय जांच दल बनाई गई थी, उक्त समिति द्वारा जांच प्रतिवेदन इस विभाग को सौंपी जा चुकी है।शिकायतों के कुछ बिंदुओं पर गृह विभाग से जांच कराई जा रही है।जांच प्रक्रियाधीन होने से समय सीमा बताया जाना संभव नहीं है। जाँच प्रक्रिया पूर्ण होने पश्चात इस पर कार्यवाही की जाएगी।