पुलिस अधीक्षक ने ली “यातायात की पाठशाला”

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:4 Minute, 14 Second

बिलासपुर/छत्तीसगढ़

 बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा विगत माह मार्च से बिलासपुर नगर वासियों के लिए यातायात के नियमो की जानकारी हेतु "यातायात की पाठशाला" अभियान प्रारंभ किए जाने यातायात पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे।
   आदेश के परिपालन में मार्च माह में बिलासपुर शहरी चौक चौराहों मुख्य मार्गों, सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिदिन सुबह एवं शाम यातायात के अधिकारी 20 से 25 "यातायात की पाठशाला" का आयोजन कर लोगों को यातायात नियमों की बुनियादी जानकारी यातायात पुलिस द्वारा लगातार दी जा रही है।
          इसी क्रम में आज शहर के अति व्यस्ततम एवं महत्वपूर्ण चौक नेहरू चौक एवं महामाया चौक में स्वयं "पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा यातायात की पाठशाला ली गई"
 विदित हो कि नेहरू चौक पर प्रातः 11:00 बजे से बड़ी संख्या में लोगो वाहन चालकों जिसमें हर आयु वर्ग के स्त्री-पुरुष वाहन चालक शामिल हुए।

  पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें संबोधित करते हुए वाहन सड़क पर चलाते समय ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बातें जैसे- चालक का ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन की मूल प्रपत्र वाहन चलाते समय सुरक्षा के मापदंड जैसे-दुपहिया में हेलमेट, कार आदि में सीट बेल्ट का प्रयोग करना, रेड सिगनल में रुकने की प्रवृत्ति का विकास, सड़क पर पैदल चलने वालों की सुरक्षा का ध्यान रखना, रॉन्ग साइड मूवमेंट नहीं करना,दुपहिया में तीन सवारी नहीं चलना, प्रेशर हार्न का प्रयोग नहीं करना, साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के नवीन प्रावधानों की जानकारी तथा गुड सेमीरिटर्न कानून की विस्तृत जानकारी तथा सड़क दुर्घटना में मदद करने वाले व्यक्ति के व्यक्ति को प्राप्त होने वाले कानूनी संरक्षण की जानकारी तथा शासन की नवीन योजना के तहत घायलो की मदद करने वालो को सम्मानित किए जाने संबंधी जानकारी बड़ी ही सरल रोचक ढंग से दी गई 
        आज के इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा द्वितीय सोपान में स्थानीय महामाया चौक में "यातायात की पाठशाला" लगाकर लोगों को नियमों की जानकारी दी गई , यातायात पुलिस की पूरी टीम, दोनों ही पाठशाला में उपस्थित रही ।
    नेहरू चौक पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(यातायात) रोहित बघेल सहायतार्थ निरीक्षक मोहन भारद्वाज,सहायक उपनिरीक्षक चंद्रदेव बीसी, इसी प्रकार महामाया चौक में यातायात उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) संजय साहू, निरीक्षक अशोक द्विवेदी, सहायक उपनिरीक्षक मनोज पांडे, राम प्रताप यादव रहे।
  पाठशाला के अंतिम चरण में यातायात से जुड़ी जानकारी संबंधी उपयोगी  प्रश्न उत्तर उपस्थित लोगों से की गई जिसमें अधिकांश लोगों ने सही जवाब दिया,आगामी दिनों में भी यातायात की पाठशाला निरंतर जन जागरूकता के लिए जारी रहेगी।

Leave a Reply

Next Post

प्रदेश कोंग्रेस अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश अध्यक्ष आमीन मेमन बेलतरा के रोज़ा अफ़्तार में हुए शामिल।

Spread the loveबिलासपुर/छत्तीसगढ़ रमज़ान के पवित्र माह में रजा ए मुस्तफ़ा कमिटी चांटीडीह की जानिब से रोज़ेदारों को रोज़ा अफ़्तार कराया गया। रमज़ान के 24वे रोज़ा के रोज़ा अफ़्तार कार्यक्रम के मुख्य आतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश कोंग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष श्री आमीन मेमन एवं छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के […]

You May Like