एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर में दिनांक 19.09.2022 को वूमेन इन पब्लिक सेक्टर (विप्स) का ”ए स्टेप टूवर्डस् डाइवरसिटी एण्ड इन्क्लूजन“ विषय पर कार्यशाला मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेषक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा, विषिष्ट अतिथि निदेशक तकनीकी (संचालन) सह कार्मिक श्री एम.के. प्रसाद एवं निदेशक तकनीकि (योजना/परियोजना) श्री एस.के.पाल, वाह्य अतिथि सुश्री आहूति सुवैन महाप्रबंधक (कार्मिक) बीसीसीएल एवं निदेशक (कार्मिक) ईसीएल नियुक्त एवं वाह्य प्रशिक्षक श्रीमती नम्रता चड्डा स्टेट एडवाईजरी बोर्ड मेम्बर एवं स्टेट कमिशन फॉर वूमेन ओडिसा मेम्बर एवं विप्स के सदस्याओं की उपस्थिति में मुख्यालय प्रागंण स्थित सीएमडी सभाकक्ष में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, निदेशक तकनीकी (संचालन) सह कार्मिक, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना), एवं विप्स के सदस्यों द्वारा सुश्री आहूति सुवैन का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने कहा महिलाएँ राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। उन्होंने पूर्व और वर्तमान समय के परिप्रेक्ष्य में महिलाओं की शिक्षा, नौकरी आदि विषयों पर आनुपातिक विश्लेषण करते हुए बताया कि आज समाज व राष्ट्र की उन्नति में महिलाओं की सशक्त भूमिका है। सभी क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका पूर्व से बेहतर है। उन्होंने कहा हमें योग्यता एवं ज्ञान को प्रोत्साहित करना चाहिए न कि हमें किसी को उसके आचरण, लिंग के आधार पर आँकलन करना चाहिए। उन्होनें उपस्थित सदस्याओं से ज्ञान अर्जन कर अपने आपको को अपडेट रखने व ज्ञान में वृद्धि रखने का आव्हान किया।