राजस्व विभाग ने त्रुटि सुधार कर बचा ली पीडब्ल्यूडी की जमीन एसडीएम के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 46 Second

पीडब्ल्यूडी की जमीन बेचने की खबर की निकली हवा उक्त जमीन क्रेता के नाम दर्ज कर राजस्व विभाग बिलासपुर ने पेश की मिसाल
विदित हो कि ग्राम बहतराई हल्का नम्बर 48 तहसील बिलासपुर में एक वर्ष पूर्व खसरा नम्बर 310/2 जो कि वर्ष 1982 में pwd द्वारा बहतराई बिजौर मार्ग में अधिग्रहण किया गया था परन्तु वर्तमान रिकॉर्ड में कहीं भी सड़क की भूमि दर्ज नहीं थी जिसका फायदा उठाते हुए एक भूमाफिया ने उक्त जमीन की रजिस्ट्री करा ली तथा अधिकारी द्वारा नामांतरण किया गया उक्त नामांतरण खसरे में कहीं भी सड़क दर्ज नहीं होने के कारण त्रुटि किया गया तथा कई फर्जी लोगों को खड़ा करके पटवारी के विरुद्ध सड़क की भूमि बेचे जाने हेतु आवेदन कलेक्टर को देने तथा राजस्व मंत्री से पटवारी की फर्जी शिकायत करने का कार्य भी किया गया इस त्रुटि पूर्ण हुए कार्य को कई तथाकथित पत्रकार महोदय द्वारा राजस्व विभाग की छवि खराब करने हवा दी गई तथा पटवारी व अधिकारियों पर उक्त मामले में संलिप्तता के आरोप लगाए गए जबकि पटवारी द्वारा उक्त त्रुटि हुए नामांतरण के विरुद्ध अधिकारियों के संज्ञान में उक्त बातें लाकर और कब पुनर्विलोकन हेतु एवं महोदय से अनुमति ली तथा जिन अधिकारी द्वारा उक्त नामांतरण पारित किया गया था उन्होंने दिनांक 19/11/21 को उक्त नामांतरण के आदेश को परिमार्जित कर पुनः विक्रेता के नाम करने हेतु आदेश दिया गया इस प्रकार पटवारी तथा अधिकारी द्वारा उक्त त्रुटि को सुधार लिया गया इस प्रकार राजस्व विभाग के कर्मचारी अधिकारी द्वारा सब की भूमि पर अतिक्रमण तथा पीडब्ल्यूडी की भूमि जिसकी जानकारी किसी को भी नहीं थी बचा ली गई उक्त कार्य का बिना मतलब कई पत्रकारों द्वारा हवा देकर पटवारी तथा पूर्व तहसीलदार के विरुद्ध कई संगीन आरोप लगाए जा रहे थे जो कि गलत निकले।।।

Leave a Reply

Next Post

कलेक्टर सारांश मित्तर ने किया राजस्व निरीक्षकों का ट्रांसफर सन्ध्या नामदेव कोनी से बेलपान वही पंकज मिश्रा तखतपुर शहरी राजस्व निरीक्षक बनाए गए

Spread the loveकलेक्टर सारांश मित्तर ने दिनांक 24/12/2021 को आदेश जारी कर मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार ढाई साल से जमे राजस्व निरीक्षकों का ट्रांसफर सूची जारी की है जिसमें जिले के 24 राजस्व निरीक्षकों का ट्रांसफर किया गया है पंकज मिश्रा बेलपान से तखतपुर शहरी राजस्व निरीक्षक बनाए गए वही […]

You May Like