बिलासपुर/ छत्तीसगढ़
पं. गोकुल–कमला मेमोरियल एजुकेशन सोसायटी ने 14 जनवरी 2023 को 15वाँ स्थापना दिवस एवं मकर संक्रांति के पावन अवसर पर संस्था प्रांगण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उक्त कार्यक्रम में नागेन्द्र राय (ब्लॉक कमेटी अध्यक्ष मस्तूरी) एवं संचेन्द्र जैन (सी.ए.) व श्जितेन्द्र सिंह छाबडा (सी.ए.) रहें । विशेष अतिथि के रूप में डॉ. अखिलेश कुमार ओझा व संस्था के पदाधिकारीगण – शिवमणी गौतम , निशा दीक्षित, नवीन सोनी, अजीत मिश्रा, अखिलेश तिवारी, अनिल कुमार डांगरे एवं किरण द्विवेदी उपस्थित रहें। उक्त अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह, श्रीफल, साल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विशाल दीक्षित द्वारा किया गया। संस्था की स्थापना दिवस पर संस्था द्वारा संचालित लोटस एकेडमी हा.से. स्कूल एवं आयुष कॉलेज ऑफ नर्सिंग बिलासपुर के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तूती दिया गया। जिसमें स्वागत गीत, गणेश वन्दना, मकरसक्रातिं नृत्य, सूफी नृत्य एवं बॉलीबुट गीत की प्रस्तुति दी गई साथ ही कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा लोटस एकेडमी हा.से. स्कूल एवं आयुष कॉलेज ऑफ नर्सिंग बिलासपुर के विद्यार्थियों खेल-कूद, सांस्कृतिक, वाद-विवाद प्रतियोगिता, साईंस एक्ज़विशन, बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर, बेस्ट हाऊस इत्यादि से पुरूस्कृत किया गया।कॉलेज में खेल – कूद स्पर्धा में खो-खो, कब्बडी, 100मी., 200मी. 400मी दौड, उंची कुद, शतरंज, कौरम, मेहंदी, गोला फेक, रंगोली, आदि खेलकूद में प्रथम, द्वितीय, स्थान रहे विद्यार्थीयों को पुरूस्कार दिया गया। साथ ही कॉलेज खेलकूद स्पर्धा में शिक्षक एवं शिक्षकाओं को भी मैडल व प्रशस्ति पत्र दिया गया
इस कार्यक्रम का आयोजन संस्था के मैनेजर अनिल कुमार डांगरे, लोटस एकेडमी हा.से. स्कूल की प्राचार्या सुश्री तुलसी साहनी एवं आयुष कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्या सुश्री माधुरी वैष्णव के नेतृत्व में किया गया। संस्था की प्रेरणास्त्रोत स्व. श्रीमती रेखा दीक्षित जी संस्था संस्थापिका थी जिन्होंने संस्था की प्रथम नींव रखी। जिनका सपना था घर-घर शिक्षा एवं देश की प्रत्येक बेटी शिक्षित एवं स्वावलम्बी बने और इस सपने को साकार करने में उनके पुत्र संस्था के वर्तमान अध्यक्ष विशाल दीक्षित इस सपने को लेकर अग्रसर हैं इसी आशा के साथ आने वाले प्रत्येक वर्ष इस संस्था का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा ।