कठपुतली शो के जरिए दिया गया मतदान का संदेश

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 6 Second

जिला साक्षरता मिशन  ने की अभिनव पहल

बिलासपुर,4 मई 2024/जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कठपुतली शो के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। विकासखंड तखतपुर के कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ के पास कठपुतली के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
      जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा  ग्राम छतौना में कठपुतली प्रदर्शन के माध्यम से आयोजित  जागरूकता कार्यक्रम में डीपीओ जीतेन्द्र पाटले, रमेश गोपाल एडीपीओ, आशा उज्जैनी, साक्षरता विभाग से अवनीश तिवारी, समस्त अधिकारी कर्मचारी तखतपुर विकासखंड के  बीईओ ,एबीईओ और साक्षरता प्रभारी गण ग्राम छतौना के सरपंच दुर्गा रमेश साहू,पंच दिनेश कौशिक प्रबुद्ध एवं गणमान्य नागरिको, महिलाए, बच्चे, छतौना स्कूल के शिक्षक कमलेश कौशिक,गौरव भट्ट,पुष्पा साहू, शांति सुमन बड़ा,नीतू मिश्रा,मनीषा कौशिक,अग्निशिया एक्का, प्रेम कुमार कौशिक, अनुसुइया साहू,रूखमणी सूर्यवंशी, रमेश साहू, अश्वनी निर्मलकर, दीनबंधु आनंद, विकास कौशिक , शशिकांत कौशिक  और गांव के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

कठपुतली कलाकार उषा कोरी द्वारा मतदाता जागरूकता शपथ, गीत एवं छत्तीसगढ़ी में अपील किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम छतौना के महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे बड़ी संख्या में एकत्रित हुए।

Leave a Reply

Next Post

मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखाकर भी मतदाता कर सकेंगे मतदान

Spread the loveबिलासपुर, 05 मई 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने बताया कि छत्तीसगढ़ लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सभी मतदाताओं को निर्वाचक फोटो पहचान पत्र जारी किए गए है। आयोग सभी मतदाताओं से अपेक्षा करता है कि वे मतदान स्थल पर […]

You May Like