बिलासपुर/छत्तीसगढ़
बिलासपुर की सिटी कोतवाली पुलिस ने चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी के आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है।आरोपी के पास से चोरी का माल और घटना में प्रयुक्त आटो को पुलिस ने बरामद कर जप्त कर लिया है।कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 2/8/ 2023 को प्रार्थी डॉक्टर सोमेंद्र सिंह ठाकुर थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की शाम 4:30 बजे बिलासा ब्लड बैंक सिम्स के सामने अपनी कार को खड़ी करके ब्लड बैंक के अंदर चला गया और वापस करीब 5:30 बजे आया तो देखा कि उसकी होंडा wrv कार में रखें उसके बैग एवं पैसे को कोई चोरी कर लिया है जिसमें 85000 रुपए नगद एवं एक नग आईपैड , पेन एवं चार्जर जुमला कीमत 1,29000 रुपए एवं स्टील का पानी बॉटल एक नग रखा हुआ था।
जिस पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया था जिन्होंने घटना को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात चोर को पकड़ने हेतु कड़े निर्देश दिए थे।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक( शहर) राजेंद्र जयसवाल नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली पूजा कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रदीप आर्य द्वारा टीम का गठन किया गया एवं घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया जिसमें एक संदेही व्यक्ति कार के आसपास देखा गया जिसे सीसीटीवी फुटेज दिखाकर पूछताछ किया गया जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया।चोरी किए बैग को सरकंडा मुक्तिधाम के पास स्थित नाले में फेंकना बताया एवं जो पैसे पॉलीथिन में थे उन्हें अपने पास छुपा कर रखना बताया तथा जो पैसे बैग में थे वह बेग के साथ फेंकना बताया नाले का तलाश करने पर बैग 100 मीटर आगे जाकर नाले में फंसा हुआ बरामद किया गया।जिसका चैन खुला हुआ था। आईपैड,पेन, एवं पानी की बॉटल बरामद की गई घटना में प्रयुक्त ऑटो क्रमांक CG10-AS-6594 जप्त किया गया।आरोपी असलम खान पिता स्वर्गीय अहमद खान उम्र 35 साल निवासी रामकृष्ण नगर मौपका थाना सरकंडा जिला बिलासपुर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।