महाकाल सेना की महाशिवरात्रि महोत्सव बैठक में कलाकारों की सूची और महोत्सव की अंतिम रूपरेखा तय

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 19 Second

आगामी 08 मार्च को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शहर के प्रख्यात महाकाल सेना की तैयारी जोरों पर है, आज के बैठक में दो दिवसीय भजन संध्या के लिए कलाकारों पर अंतिम मोहर लगी, समिति के संस्थापक व मुख्य संरक्षक तामेश कश्यप ने बताया कि यह महोत्सव चार दिन तक चलेगा जिसमें प्रथम दो दिन के भजन संध्या के लिए देश के मशहूर गायक बिलासपुर आयेंगे जिसमें 06 मार्च को मुंबई से कृष्णा चतुर्वेदी, रायपुर से विवेक शर्मा और मशहूर गायिका कंचन जोशी आएंगे उसके पश्चात 07 मार्च को गजेंद्र प्रताप व रवींद्र प्रताप इंदौर से आकर संध्या सजाएँगे वहीं 08 मार्च को महाभंडरा व 10 मार्च को शोभायात्रा नगर भ्रमण के लिए निकलेगा जो महाकाल मैदान से होते हुए मध्य नगरी पंचमुखी शिव मंदिर में समापन होगा।

इस बैठक में महाकाल सेना के दीपक सिंह,सुशील यादव,अतुल अवस्थी,आनंद राव, विशाल सिंह,हितेस साहू,अजय कश्यप,अंकित पाल,राहुल महिलांगे,भूपेंद्र शर्मा,ए. गिरीश कुमार,धनीराम धुरी,मनीष यादव,आबीर बोस,इमरान खान,अमित तान्ती,राहुल महन्ती,राजेंद्र साहू,प्रभुल त्रिवेदी,टोनी करोसिया,अमित गोजे,राहुल राय,करण साहू,अभय चौहान,संजय मानिकपुरी,अमन चौहान,त्रिलोचन महिलांगे,श्रीकांत साहू, अरुण सागर,कुलदीप भारध्वाज,अमन श्रीवास,तनिष्क मिश्रा,संजू शर्मा,वीरेंद्र यादव के साथ-साथ महाकाल सेना के सदस्यो की बड़ी संख्या में प्रमुख लोग उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Next Post

छग सहायक शिक्षक फेडरेशन ने वेतन विसंगति दूर करने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

Spread the loveछत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक / समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला इकाई बिलासपुर द्वारा प्रांतीय एवं जिला टीम के नेतृत्व में मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री एवं वित्त मंत्री को मोदी की गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने और क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान करने के विषय को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। […]

You May Like