त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 परिणाम के सारणीकरण एवं घोषणा हेतु रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 0 Second

बिलासपुर/छत्तीसगढ़

बिलासपुर, 18 फरवरी 2025/त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के मद्देनजर जिला पंचायत सदस्यों की सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा हेतु रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किये गये हैं। जिला मुख्यालय में जिला पंचायत सदस्यों के मामले में 20, 23 एवं 25 फरवरी को निर्वाचन के परिणामों की घोषणा की जाएगी। मस्तूरी क्षेत्र क्रमांक 10 से 14 तक 20 फरवरी, बिल्हा क्षेत्र क्रमांक 1 से 5 तक 23 फरवरी, तखतपुर क्षेत्र क्रमांक 06 से 09 एवं कोटा क्षेत्र क्रमांक 15 से 17 हेतु 25 फरवरी को परिणाम की घोषणा की जाएगी।  

 जिला पंचायत सदस्य के परिणाम जारी करने के लिए जिला पंचायत के सीईओ संदीप अग्रवाल को रिटर्निग ऑफिसर बनाया गया है। इसी प्रकार मस्तूरी क्षेत्र हेतु संयुक्त कलेक्टर मनीष कुमार साहू, बिल्हा क्षेत्र हेतु अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी वंदना गबेल, तखतपुर क्षेत्र हेतु संयुक्त कलेक्टर मनीष कुमार साहू को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है। इसी प्रकार कोटा क्षेत्र हेतु डिप्टी कलेक्टर शिवकुमार कंवर को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा जिला पंचायत के प्रथम तल में स्थित बैठक कक्ष में संपन्न होगी। 

Leave a Reply

Next Post

छ.ग विधानसभा सत्र 2025 – आरआई भर्ती परीक्षा में धांधली/गड़बड़ी पर विधानसभा में उठे सवाल... राजस्व मंत्री ने दिया जवाब

Spread the loveरायपुर/छत्तीसगढ़ छ. ग विधानसभा सत्र 2025– पटवारी से आरआई के पद पर हुई विभागीय पदोन्नति परीक्षा में धांधली की शिकायत पर आज विधानसभा में प्रश्न भाजपा के ही विधायक द्वारा उठाया गया। जिसके जवाब में राजस्व मंत्री ने जांच करवाने और जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के पश्चात शिकायतों के […]

You May Like