केपीएस सरोना में सीबीएसई फार ईस्ट जोन स्केटिंग प्रतियोगिता 2024 संपन्न

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:12 Minute, 34 Second

रायपुर। केपीएस सरोना में सीबीएसई फार ईस्ट जोन स्केटिंग प्रतियोगिता 2024 दिनांक 16.09.2024 को संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में असम, अरूणाचल प्रदेश, मेघालय उड़ीसा, सिक्कीम, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ लगभग 12 राज्यों से आये 1157 खिलाडियों के बीच 9 वर्ष से 19 वर्ष तक के अलग – अलग ग्रुप में बालिक – बालिकाओं का रिंग रेस संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 13.09.2024 से दिनांक 16.09.2024 तक किया गया। इस प्रतियोगिता को दो भागों में विभाजीत किया गया है जो क्वाड व्हील बेस एवं इनलाइन व्हील बेस पर आधारित था। अपातकालीन आवश्यकता के लिए नर्सिग टीम एवं एम्बुलेंस की आवश्यक रूप से हर समय मैदान के पास उपस्थित थे। सीबीएसई फार ईस्ट जोन स्केटिंग प्रतियोगिता 2024 का समापन समारोह में चेयरमेन एम. एम. त्रिपाठी कृष्णा ग्रुप ऑफ स्कूल, जन अधिकार परिषद्, जौहर चेरिटेबल ट्रस्ट एवं सन् 1961, 1962, 1965 एवं 1971 की लड़ाई में शामिल भारतीय सेना के जय नारायण सिंह सिसोदिया पूर्व सैन्य अधिकारी, दुर्ग जिला एस.पी. जितेन्द्र शुक्ला जी,अशोक ठाकुर जी भारत विकास परिषद् के अध्यक्ष मुरारी काबरा, संस्थापक सदस्य शशांक शुक्ल, डॉ. राकेश मिश्रा आदि उपस्थित थे।


श्रीमती अर्चना मिश्रा प्राचार्या कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना, शुभम मिश्रा एडिशनल प्रिंसिपल केपीएस सरोना, छत्तीसगढ़ रोलर स्केटिंग के प्रदेश अध्यक्ष एम.डी. रेड्डी, सचिव किशोर भंडारी, कोषाध्यक्ष दलजीत सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. मिश्रा इत्यादि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए सीबीएसई द्वारा किशोर भंडारी जी को सीबीएसई ऑब्र्जवर नियुक्त किया गया है। आएफएसआई रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षकों की 22 सदस्यीय टेकनिकल टीम द्वारा इस प्रतियोगिता का सफल संचालन किया जा रहा है। सीबीएसई को जोनल टूर्नामेंट में पं.बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ एवं उत्तर पूर्व राज्यों को कुल 1157 खिलाडिय़ों की प्रतिभागिता है। सीबीएसई के नियमानुसार कोई भी खिलाड़ी या तो क्वाड या इनलाइन में भाग ले सकता है। क्वाड और इनलाइन में कोई भी खिलाड़ी 2 से अधिक रेसों में भाग नहीं ले सकता है। इस प्रतियोगिता में रिंक रेस केपीएस सरोना स्कूल में 200 मीटर बेंड ट्रेक पर आयोजित की गई थी एवं रोड रेस प्रतियोगिता आई पी क्लब सर्किट सेक्टर-21, नया रायपुर में संपन्न की गई थी। टेक्निकल टीम के जो अधिकारी है इनके नाम ए फ्रेन्कलीन, अनिंद्या जोशी, शिमांत अवधिया, धीरज अवधिया, सौरव सचदेव, मोनू बागड़े, बिपिन मिश्रा, विकास सिंह, सुमन दास, अतुल जायसवाल, सुवदीप नंदी, सुशांत खेत्रपाल, अनुज शर्मा, मनीष सिंह, अजय साहू, श्रीमंता पाधी, अनुराग भंडरी है।


रिंक रेस के विजेता इस प्रकार है :- 1000 मीटर इनलाइन अंडर 09 बालक वर्ग में प्रथम आहान गरई, द्वितीय मेधजीत सेन गुप्ता, तृतीय विश्रुत गुप्ता एवं बालिका वर्ग में प्रथम सारण्या खाटनिकर, द्वितीय प्रियांशी गौतम, तृतीय आरणा दास विजेता रही। 1000 मीटर इनलाइन अंडर 11 बालक वर्ग में प्रथम आरव जायसवाल, द्वितीय आरव दानोदिया, तृतीय अशलेष नायक एवं बालिका वर्ग में निवेधा अग्रवाल, द्वितीय यशीका अग्रवाल, तृतीय वृद्धि भारद्वाज विजेता रही। 1000 मीटर इनलाइन अंडर 14 बालक वर्ग में श्रेयस पु्रस्टी, द्वितीय प्रांसुल केसरी प्रहराज, तृतीय पी. आरुष एवं बालिका वर्ग मेें चहल मालपानी, द्वितीय तितिक्षा लेंका, तृतीय अलीशा पात्रा विजेता रही। 1000 मीटर इनलाइन अंडर 17 बालक वर्ग में रिद्धीमान बेनजी, द्वितीय देबेन पटनायक, तृतीय समबीत स्वाइन एवं बालिका वर्ग में राधिका केजरीवाल, द्वितीय टी. रितिशा, तृतीय अनीका अग्रवाल विजेता रही। 1000 मीटर अंडर 19 बालक वर्ग में प्रथम बरेण्य रंजन आचार्य एवं बालिका वर्ग में मनश्वेता कंवर विजेता रही। 1000 मीटर क्वाड अंडर 09 बालक वर्ग में प्रथमि एरिक सिंह, द्वितीय रियांश राज, तृतीय अकीश पारख एवं बालिका वर्ग में प्रथम अदया त्रिपाठी, द्वितीय कियारा अग्रवाल, तृतीय स्वाति त्रिपाठी विजेता रही। 1000 मीटर क्वाड बालक वर्ग में मौसम डेका, द्वितीय अगस्त्य कुमार, तृतीय रौनक मलिक एवं बालिका वर्ग में प्रथम आर्या सिंह, द्वितीय खुशी चनपुरिया, तृतीय स्मृति कुजुर विजेता रही। 1000 मीटर क्वाड अंडर 14 बालक वर्ग में प्रथम मधुर जयाराज चौधरी, द्वितीय आयुष वर्मा, तृतीय साईं शुवम मिश्रा एवं बालिका वर्ग में प्रथम देवांशी लक्ष्नी, तृतीय ए.पी. स्वर्णाराज विजेता रही। 1000 मीटर क्वाड अंडर 17 बालक वर्ग में आयुष भाटिया, द्वितीय हर्ष मेघानी, तृतीय नीलम आकाश बरूहा एवं बालिका वर्ग में प्रथम पूर्वा ठाकुर, द्वितीय समृद्धि शर्मा, तृतीय सुदीक्षा नायक विजेता रही। 1000 मीटर क्वाड अंडर 19 बालक वर्ग में प्रथम मोहम्मद आहिल, द्वितीय कुशाल तुलसियान एवं बालिका वर्ग में प्रथम अवीका गुप्ता विजेता रही।
500 मीटर क्वाड अंडर 09 बालक वर्ग में अगस्तया खुटेल, द्वितीय इरिख सिंह, तृतीय जयस्तु सरदार एवं बालिका वर्ग में प्रथम आद्या त्रिपाठी, द्वितीय प्रजातिका साबर, तृतीय स्वाती त्रिपाठी विजेता रही। 500 मीटर क्वाड अंडर 11 बालक वर्ग में प्रथम उत्कर्ष कुमार, द्वितीय अहान अग्रवाल, तृतीय आरब पटनायक एवं बालिका वर्ग में आर्या सिंह, द्वितीय स्मृति कुज्जूर, तृतीय रिषिता मंडल रही। 500 मीटर क्वाड अंडर 14 बालक वर्ग में प्रथम हिमानिश चौधरी, द्वितीय मधुर्यराज चौधरी, तृतीय देबंगा निशि भार्गव, बालिका वर्ग में तृपदा गुप्ता, द्वितीय सानवी तिवारी, तृतीय रिद्धिमा डे विजेता रही। 500 मीटर क्वाड अंडर 17 बालक वर्ग में प्रथम हर्ष मेघानी, द्वितीय प्रचूर्या बहरूह, तृतीय आर्यन प्रसाद एवं बालिका वर्ग में समृद्धि शर्मा, द्वितीय पूर्वा ठाकुर, तृतीय हर्षिता पाउल विजेता रही एवं अंडर 19 बालक वर्ग में प्रथम मोहम्मद आहिल द्वितीय रूसिल राय, तृतीय कुशाल तुलसिया विजेता रहे एवं बालिका प्रथम अविका गुप्ता, द्वितीय सौम्या वर्मा विजेता रही। 500 मीटर इनलाइन अंडर 09 बालक वर्ग में प्रथम पुलकित वर्मा, द्वितीय बिनोय चन्द्र सरकार , तृतीय रिहान सेख एवं बालिका वर्ग में प्रथम अलीशा सिंह, द्वितीय अकांक्षा, तृतीय शरान्या खटनायर विजेता रही। 500 मीटर इनलाइन अंडर 11 बालक वर्ग में प्रथम प्रानजिल गौतम, द्वितीय निदांत मदेवार, तृतीय आरव जयसवाल एव बालिका वर्ग में प्रथम हेताक्षी कश्यप, द्वितीय जिया परघनिया, तृतीय सियांस गुप्ता विजेता रही। 500 मीटर इनलाइन अंडर 14 बालक वर्ग में प्रथम अक्षत जैन, द्वितीय हरितकेश आदित्य, तृतीय ध्रुव शर्मा मोटनुरू एवं बालिका वर्ग में प्रथम त्रिशा सतपंथी, द्वितीय आरोही सरकार, तृतीय बंश मित्तल विजेता रही। 500 मीटर इनलाइन अंडर 17 बालक वर्ग में प्रथम गर्व केजरीवाल, द्वितीय हर्षल प्रिंस तमुली, तृतीय सुवाम पासवान एवं बालिका वर्ग से अनिका कर, द्वितीय टी रितिषा, तृतीय आषमी बैरवा विजेता रही। खिलाडिय़ों को रेलवे स्टेशन एवं एयरपोर्ट से लाने एव ले जाने की जिम्मेदारी आशीष दुबे एवं कमलेश साहू द्वारा की गई है। इस प्रतियोगिता के आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री शुभम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी 11 राज्यों के खिलाडिय़ों के लिए अलग-अलग रिजस्ट्रेशन काउंटर, समस्याओं के निराकरण के लिए हेल्प डेस्क कमेटी, ट्रांसपोर्ट कमेटी, चिकित्सा कमेटी, आवासीय कमेटी, व्यवस्था एवं खानपान, ठहरने की व्यवस्था के लिए, आवागमन की व्यवस्था के लिए, पत्राचार एवं रात्रि के प्रतियोगिता के लिए लाईट एवं मंच की उचित प्रबंधन की व्यवस्था के लिए अलग-अलग कमेटियों का निर्माण किया गया है। प्रतियोगिता में विजेताओं के लिए मैडल एवं स्मृति चिन्ह प्रताप देवांगन, अंकित ओझा, योगेन्द्र साहू, कैलाश चक्रधारी, रणजीत खेलवार, राहुल पुरेन, जानकी वल्लभ पाल के द्वारा की जा रही है।
अन्य गणमान्य नागरिक प्रियंका शर्मा, विनिशा गार्डिया, श्रीलेखा सेनगुप्ता, कल्पना बोस, सुलभा शर्मा, पायल साहू, पायल दुबे, विक्रमजीत कौर, आकृति चन्द्राकर मुख्य रुप से उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Next Post

जिले के 54 हजार से अधिक “पक्के आवास का सपना हुआ पूरा"

Spread the love जिले में ऐसे कई परिवार हैं जो स्वयं के पक्के मकान का सपना संजोए हुए हैं। प्रदेश सरकार के इस निर्णय से आवासहीन परिवारों में खुशी की लहर है। महल हो या झोपड़ी अपना घर अपना होता है, हर व्यक्ति का एक सपना होता है कि छांव […]

You May Like