छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ ने अपने हक की लड़ाई के लिए पोस्ट कार्ड अभियान की आज शुरुवात की है विदित हो कि पटवारी राजस्व विभाग का एक महत्वपूर्ण अंग है उसके बावजूद आज तक पटवारियों के पदोन्नत बिल्कुल नही है कई पटवारी तो पटवारी पद पर ही रिटायर हो जाता है जबकि शासन द्वारा उनके हक के पदों को पदोन्नति से न भरकर राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार के पद सीधी भर्ती से लिये जा रहे हैं पूरे राज्य ऐसे कई पटवारी है जिन्हें नौकरी करते 25 साल हो गए पर उन्हें पदोनंति नही मिली शासन की इसी गैर जिममेदारी से व्यथित होकर पटवारी संघ बिलासपुर के जिला अध्यक्ष देव् कुमार कश्यप के आह्वान पर सभी पतवरियो ने मुख्यमंत्री छतीसगढ़ को अपनी पदोन्नत संबन्धी समस्याओ का ध्यान आकर्षित करने हेतु पोस्ट कार्ड अभियान चलाया जा रहा है जिसमे पटवारी तथा उनके परिवारजन मुख्यमंत्री के नाम पद्दोन्त जल्द से जल्द करवाने का आग्रह करेंगे यदि उसके बाद भी शासन द्वारा कोई निर्णय नही लिया गया तो पटवारी संघ आंदोलन करने हेतु विवश रहेगा।।
पटवारियों ने पदोन्नत होने चालू किया पोस्ट कार्ड अभियान
Read Time:1 Minute, 36 Second