पटवारियों ने पदोन्नत होने चालू किया पोस्ट कार्ड अभियान

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 36 Second

छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ ने अपने हक की लड़ाई के लिए पोस्ट कार्ड अभियान की आज शुरुवात की है विदित हो कि पटवारी राजस्व विभाग का एक महत्वपूर्ण अंग है उसके बावजूद आज तक पटवारियों के पदोन्नत बिल्कुल नही है कई पटवारी तो पटवारी पद पर ही रिटायर हो जाता है जबकि शासन द्वारा उनके हक के पदों को पदोन्नति से न भरकर राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार के पद सीधी भर्ती से लिये जा रहे हैं पूरे राज्य ऐसे कई पटवारी है जिन्हें नौकरी करते 25 साल हो गए पर उन्हें पदोनंति नही मिली शासन की इसी गैर जिममेदारी से व्यथित होकर पटवारी संघ बिलासपुर के जिला अध्यक्ष देव् कुमार कश्यप के आह्वान पर सभी पतवरियो ने मुख्यमंत्री छतीसगढ़ को अपनी पदोन्नत संबन्धी समस्याओ का ध्यान आकर्षित करने हेतु पोस्ट कार्ड अभियान चलाया जा रहा है जिसमे पटवारी तथा उनके परिवारजन मुख्यमंत्री के नाम पद्दोन्त जल्द से जल्द करवाने का आग्रह करेंगे यदि उसके बाद भी शासन द्वारा कोई निर्णय नही लिया गया तो पटवारी संघ आंदोलन करने हेतु विवश रहेगा।।

Leave a Reply

Next Post

बहुचर्चित हत्याकांड कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी मर्डर केस का खुलासा<br>पिता, दत्तक पुत्री और मास्टर माइंड कपिल त्रिपाठी समेत कुल 13 गिरफ्तार..

Spread the loveक्राइम रिपोर्ट, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ बिलासपुर। पुलिस ने कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। हत्या के आरोप में पुलिस ने संजू त्रिपाठी के पिता जयनारायण और दत्तक पुत्री को गिरफ्तार किया है। जबकि कपिल त्रिपाठी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। मामले में शूटर्स […]

You May Like