बिलासपुर/छत्तीसगढ़
राजस्व पटवारी संघ छतीसगढ़ के प्रांत अध्यक्ष भागवत कश्यप आज बिलासपुर राजस्व पटवारी संघ के हड़ताल स्थल पर पहुंचकर अपने साथयों को ऊर्जा भरने पहुंचे राजस्व पटवारी संघ का हड़ताल का आज 17 वा दिन है और 16 दिन से हड़ताली पटवारी के कारण प्रशासन स्तर के विभिन्न कार्य जैसे जाति निवास नामांतरण सीमांकन बंटवारा यहां तक कि निर्वाचन संबंधित सभी कार्य रुक गए हैं जिसके कारण आम जनता को बहुत परेशानी हो रही है परंतु शासन आज तक पटवारी के हड़ताल की मांगों पर किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाया है
प्रांत अध्यक्ष भागवत कश्यप के अनुसार उक्त हड़ताल किसी प्रकार के आश्वासन पर खत्म नहीं होगी एक बार आर या पार की लड़ाई की बात प्रांत अध्यक्ष द्वारा की गई हड़ताल के इतने दिनों के बाद भी शासन द्वारा सुध नहीं लेने के कारण अब हड़ताली पटवारी नई रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं जिसमें कैंडल मार्च और रायपुर स्तर पर रैली निकाल यहां तक की मुख्यमंत्री घेराव की बात भी सामने आ रही है।।
छत्तीसगढ़ के समस्त 6000 पटवारी आज काला दिवस मना रहे हैं जिसमें सभी के द्वारा काले कलर की पोशाक पहनकर शासन के खिलाफ नए प्रकार का प्रदर्शन कर रहे हैं।