आज दिनाँक १९.०७.२०२२ को माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल में जिला स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में टेबल टेनिस का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के छात्र उदिता महतो, अनस बक, सिद्धार्थ सिंह; करियर प्वाइंट वर्ल्ड स्कूल के मुस्कान दत्त, नंदिता चेर्सी, सहजवीर सिंह, पवनीत सिंह, सूर्यांश बैसवाड़े; DAV पब्लिक स्कूल से सौमित्र लालवानी; सेंट जेवियर्स स्कूल से शौम गौतम और लोयला स्कूल से भूमि डोडेजा ने भाग लिया। कार्यक्रम के पर्यवेक्षक श्री पंकज बोलर जी थे जो ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के टेबल टेनिस के कोच है। प्रतियोगिता के निर्णायक द्वय अनिल सिंह क्षत्रिय, शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सकरी एवं सुश्री संध्या शर्मा सॉफ्ट बॉल प्रशिक्षक रहे। कार्यक्रम में प्रतिभागियों के बीच खेल भावना देखी गई एवं कार्यक्रम अत्यंत सुचारू ढंग से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी अवधराम चंद्राकर भी उपस्थित थे।
“माउंट लिटेरा जी” स्कूल में जिला स्तरीय शालेय टेबल टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न
Read Time:1 Minute, 37 Second