Read Time:1 Minute, 20 Second
रायपुर मे आयोजित 17वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय रोलर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2024 (स्केटिंग) मे छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से अलग अलग आयु समूह के लगभग 250 खिलाडियों ने हिस्सा लिया।बिलासपुर जिले से अवीरा विमल ने 5 से 7 वर्ष आयु समूह मे भाग लेते हुए अपने आयु समूह की दो दौड़ एक लैप (200 मीटर), एवं दो लैप (400 मीटर) मे अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करती हुई दोनों ही दौड़ मे प्रथम स्थान के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किया। अवीरा ने अपने पदक का श्रेय अपने कोच ए. फ्रैंकलिन, परिवार के सदस्यों, साथी खिलाडी, एवं विद्यालय (लिटिल किड्स वर्ल्ड स्कूल) को दिया है। राज्य स्तरीय स्वर्ण पदक विजेता अवीरा अपने इस प्रदर्शन से काफ़ी खुश एवं उत्साहित हैं और अब उनका लक्ष्य अगले महीने मैसूर मे होने वाली नेशनल चैंपियनशिप मे भाग लेकर पदक प्राप्त करना है।