वर्ल्ड विटीलिगो(सफेद दाग) डे के अवसर पर निःशुल्क परामर्श ।

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 51 Second

बिलासपुर

इंडियन एसोशिएशन आफ डरमेटोलाजिस्ट छत्तीसगढ ब्रांच के प्रदेश अध्यक्ष डॉ आलोक सुल्तानिया ने बताया कि 25 जून को पुरे विश्व में विश्व सफेद दाग दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसका उददेश्य समाज में फैली भ्रांतियों को दूर कर जागरूकता फैलाना है।

सफेद दाग एक आटोइम्यून डिसीज है, जिसमे शरीर मे उपस्थित प्रतिरक्षा कोशिकाएँ, मेलेनोसाइट को नष्ट करने लगती है जिससे त्वचा का रंग सफेद हो जाता है। ये किसी भी उम्र में हो सकता है।

यह किसी भी अंग जैसे चेहरा, हाथ, पैर, होंठ, जननांग कहीं भी हो सकता है। खान-पान संबंधी चीजों जैसे-दूध, मछली, इत्यादी से इसका कोई संबध नही है। विश्व में केवल 2 प्रतिशत लोगो में ही माता-पिता से बच्चों में जाने की संभावना होती है।

यह संक्रामक अर्थात एक से दूसरे मे फैलने वाली नहीं है। इसमें इलाज हेतु क्रीम, दवाईयों के साथ फोटोथेरेपी, एक्जायमर थेरेपी, लेजर, ग्राफटिंग से होता है।

सफेद दाग के निवारण व जानकारी हेतु 25 जून से 30 जून तक निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन जरहाभाटा सुभाष काम्पलेक्स के सामने रायपुर रोड स्थित द कॉस्मो केयर क्लिनीक में किया गया है।

डॉ आलोक सुल्तानिया

Leave a Reply

Next Post

<em>माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल में आई-केयर कार्यक्रम का आयोजन</em> एवं गुड और बैड टच की जानकारी दी गई..

Spread the loveबिलासपुर माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल बिलासपुर ने 26 जून को माता-पिता के लिए एक आई-केयर सत्र का आयोजन किया था।इस सत्र का उद्देश्य घरेलू और सामाजिक स्तर पर बाल शोषण के खिलाफ जागरूकता पैदा करना और बच्चों को बेहतर तरीके से मदद करना है।ज़ी-लर्न ने ‘आई-केयर’ अभियान शुरू […]

You May Like