विदित हो कि कुछ दिनों पूर्व बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर द्वारा राजस्व विभाग के अधिकारियों की मीटिंग ली जिसमे अविवादित नामान्तरण बटवारा, सीमांकन आदि तीव्र गति से निपटने अधिकारियो को निर्देश दिए गए कलेक्टर के निर्देश उपरांत राजस्व विभाग पेंडेंसी निपटाने लग गया और अभी हाल ही में बिलासपुर तहसील के प्रभारी तहसीलदार राजकुमार साहू द्वारा विगत शनिवार को विशेष शिविर का आयोजन कर पेंडेंसी निपटाने का कार्य बखूबी किया गया । ये प्रभारी तहसीलदार का की अच्छी कार्यशैली है कि कई माह से पेंडिंग पड़े केसों को त्वरित रूप से निराकृत किया गया। विदित हो कि कलेक्टर साहब के तहसील निरीक्षण के दौरान एक बाबू और उनके नायब तहसीलदार को कलेक्टर ने जमकर फटकार लगाई थी क्योंकि नायब तहसीलदार साहब के कोर्ट में कई फाईलो में विभिन्न गलतियां पाई गई ऑर्डर शीट,केसों के विभिन्न पन्नो पर नायब तहसीलदार के हस्ताक्षर न होना , आदेश टाइप होने के बाद भी हस्ताक्षर न करना इस प्रकार की विभिन गलतियों के कारण कलेक्टर खासे नाराज हुए थे और कलेक्टर प्रभारी तहसीलदार के कोर्ट की जांच से संतुष्ट हुए फलस्वरूप प्रभारी तहसीलदार राजकुमार साहू द्वारा शिविर लगाकर अच्छा कार्य किया गया।।।
प्रभारी तहसीलदार राजकुमार साहू की कार्यशैली कलेक्टर को आई पसन्द
Read Time:1 Minute, 59 Second