छत्तीसगढ़ में अनेक नए उपतहसील और तहसील बनाये गए हैं। इसके अलावा प्रदेश भर में पटवारियों की कमी है। इसे देखते हुए लगभग 804 पटवारियों की भर्ती का प्रस्ताव है। बलरामपुर प्रवास पर प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मीडिया को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पटवारियों को सुविधा संपन्न बनाने का भी प्रयास किया जा रहा है।
बलरामपुर के वाड्रफनगर दौरे पर पहुंचे राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि नए तहसील उप तहसील कार्यालय जो कि छत्तीसगढ़ के कई जगह पर घोषित किए गए हैं जल्द ही उन सभी जगहों पर नए भवन स्वीकृत कराने की तैयारी की जा रही है। साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ में 804 पटवारियों की भर्ती की जाएगी।
ऑनलाइन कामकाज के इस दौर में पटवारियों के पास सुविधाओं का अभाव है, इस सवाल पर जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि भविष्य में पटवारियों को वाहन और लैपटॉप भी मुहैया कराया जायेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भी दिया जा चुका है ।